Logo
Share Market Investment: शेयर मार्केट में समझदारी से निवेश करना जरूरी है। आजकल लोगों का शेयर मार्केट की तरफ झुकाव काफी बढ़ गया है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों को जानना आपके लिए जरूरी है।

Share Market Investment: शेयर बाजार की दुनिया पहली नजर में जितनी आकर्षक लगती है, असल में उतनी ही समझदारी भी मांगती है। निवेश से जुड़े विज्ञापन, तेजी से बढ़ते स्टॉक्स और सोशल मीडिया की चमक-दमक नए निवेशकों को आसानी से लुभा लेते हैं। लेकिन बिना ठोस जानकारी के इस बाजार में कदम रखना जोखिम भरा हो सकता है। कम जानकारी के साथ शेयर मार्केट में उतरने से फायदे की जगह बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अगर आप पहली बार शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ मुनाफे के सपनों के पीछे भागना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। समझदारी से उठाया गया हर कदम न सिर्फ नुकसान से बचाता है, बल्कि लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न भी दे सकता है। आइए जानते हैं वो 5 जरूरी बातें जिन पर नए निवेशकों को खास ध्यान देना चाहिए।

निवेश से पहले 5 बातों का रखें ध्यान

निवेश से पहले रिसर्च करना बेहद जरूरी
शेयर बाजार में बिना रिसर्च के निवेश करना ऐसा है जैसे बिना नक्शे के यात्रा पर निकलना। किसी भी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने से पहले उसके बिजनेस मॉडल, फाइनेंशियल रिपोर्ट्स, भविष्य की योजनाओं और बाज़ार में उसकी स्थिति की जानकारी जरूर लें। केवल "ट्रेंड" देखकर निवेश करने से बचें।

अपने निवेश का लक्ष्य तय करें
हर निवेश का कोई न कोई उद्देश्य होता है—चाहे वो रिटायरमेंट हो, घर खरीदना हो या बच्चों की शिक्षा। अपना लक्ष्य साफ़ रखने से आप सही समय पर सही निवेश विकल्प चुन सकते हैं। इससे न केवल निवेश में अनुशासन बना रहता है, बल्कि आप अनावश्यक जोखिम से भी बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Today Gold Price: लख टकिया होने के करीब सोना! गोल्ड की कीमत में तूफानी तेज़ी, जानें 24 और 22 कैरेट का रेट

जोखिम को समझें और स्वीकार करें
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव सामान्य हैं। कभी शेयर की कीमतें तेजी से बढ़ती हैं तो कभी गिरावट भी आती है। ऐसे में डर कर शेयर बेच देना या पैनिक में आ जाना आम बात है। जरूरी है कि आप अपने रिस्क टॉलरेंस को पहचानें और उसी हिसाब से निवेश करें।

लॉन्ग टर्म नजरिया रखें
शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाना मुश्किल होता है और इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है। वहीं लॉन्ग टर्म निवेश न केवल बाजार के उतार-चढ़ाव को संतुलित करता है बल्कि कंपाउंडिंग का फायदा भी देता है। धैर्य रखें और समय के साथ अपने पोर्टफोलियो को ग्रो करने दें।

इसे भी पढ़ें: UPI Wrong Payment: यूपीआई से गलत खाते में पैसा कर दिया है ट्रांसफर? फटाफट 3 जगहों पर करें इसकी शिकायत

भरोसेमंद प्लेटफॉर्म और सलाहकार चुनें
निवेश के लिए हमेशा SEBI रजिस्टर्ड ब्रोकर्स और प्लेटफॉर्म्स का ही चुनाव करें। इसके अलावा, शुरुआत में किसी अनुभवी वित्तीय सलाहकार से मार्गदर्शन लेना नुकसान से बचने का एक स्मार्ट तरीका हो सकता है।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।)

 

(कीर्ति)

CH Govt
5379487