Mobile Missing: आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि हमारी पहचान, बैंकिंग, सोशल मीडिया और निजी जानकारियों का खजाना बन चुका है। ऐसे में मोबाइल का खो जाना न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए भी खतरे की घंटी है। ज़्यादातर लोग घबरा जाते हैं और सही समय पर सही कदम नहीं उठा पाते, जिससे दिक्कतें और बढ़ जाती हैं।
हालांकि अगर आप संयम से काम लें और कुछ जरूरी स्टेप्स को तुरंत अपनाएं, तो न सिर्फ अपने डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं, बल्कि उसमें मौजूद डाटा और अकाउंट्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ आसान लेकिन बेहद जरूरी टिप्स मोबाइल खोने की स्थिति में आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं।
6 टिप्स आएंगे आपके काम
तुरंत लॉक करें अपना फोन
अगर आपका फोन एंड्रॉइड है तो आप Find My Device की मदद से उसे रिमोटली लॉक कर सकते हैं। iPhone यूज़र्स iCloud's Find My iPhone फीचर से डिवाइस लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के बाद एक मैसेज और कॉन्टैक्ट नंबर भी स्क्रीन पर दिखा सकते हैं ताकि कोई ईमानदार व्यक्ति लौटाने की कोशिश कर सके।
लोकेशन ट्रैक करें
"Find My Device" या "Find My iPhone" फीचर लोकेशन ट्रैक करने में मदद करता है। अगर फोन चालू है और इंटरनेट से जुड़ा है, तो उसकी आखिरी लोकेशन पता की जा सकती है। इससे यह समझने में आसानी होती है कि फोन कहीं गिरा है या चोरी हो गया है।
इसे भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card Download: घर बैठे 2 मिनट में डाउनलोड होगा आयुष्मान कार्ड, 5 सिंपल स्टेप्स करें फॉलो
तुरंत सिम ब्लॉक कराएं
मोबाइल खोते ही अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर को कॉल कर सिम ब्लॉक करवाएं। ऐसा न करने पर आपके नंबर से OTP लेकर बैंक फ्रॉड या दूसरे दुरुपयोग हो सकते हैं।
पुलिस में FIR दर्ज कराएं
फोन चोरी होने की आशंका है तो नज़दीकी थाने में जाकर FIR दर्ज कराना बेहद ज़रूरी है। इससे आपके फोन की बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है और बीमा क्लेम करने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: ANPR टोल सिस्टम : 1 मई से दूर होगी FASTag की झंझट, हाईटेक तरीके से होगा टोल कलेक्शन; फायदे जानें
IMEI नंबर से फोन ब्लॉक करवाएं
आप CEIR पोर्टल पर जाकर अपने फोन का IMEI नंबर दर्ज कर उसका नेटवर्क से कनेक्शन ब्लॉक करवा सकते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति उस फोन को किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
सभी पासवर्ड बदलें
फोन में लॉगिन किए गए सोशल मीडिया, ईमेल और बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड तुरंत बदलें। इससे डेटा और अकाउंट्स सुरक्षित रहेंगे।
(प्रस्तुति: कीर्ति)