Logo
Aadhaar Card Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड में आपकी बायोग्राफिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है।

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसकी जरूरत हर एक नागरिक को पड़ती है। आधार कार्ड की जरूरत लगभग हर जगह होती है, फिर चाहे वह काम आपके रहने, खाने से जुड़ा हो या फिर आपके कमाने से हो। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किए गए आधार कार्ड में आपकी बायोग्राफिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है, जिसमें आपका नाम, जन्मतिथि (DOB), एड्रेस और बायोमेट्रिक डिटेल्स शामिल हैं। कई बार लोग अपनी जन्मतिथि को चेंज करने को लेकर परेशान रहते हैं कि कैसे करें। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि बदल सकते हैं।

आधार कार्ड में अपडेट को लेकर दिक्कतें
आधार कार्ड के अपडेट को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर लोग सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। यदि आप भी इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने आधार से नाम, जन्मतिथि या एड्रेस आज ही सही करवाएं। चलिए जानते हैं...

जन्मतिथि बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
यदि आप अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि चेंज करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट में से किसी भी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आधार में जन्मतिथि बदलने का प्रोसेस
इन डॉक्यूमेंट्स के साथ आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार में हुई गलतियों को सही करवा सकते हैं।

आधार सेंटर जाकर फॉर्म भरें: आधार सेंटर जाकर आपको काउंटर से करेक्शन फॉर्म लेकर उसे भरना है। इसमें आपको अपना नाम, आधार नंबर और वह जानकारी देनी होगी, जो आपको सही करवानी है।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन: आधार सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेकर उसे वेरिफाई करेंगे, जिसमें आपके फिंगर प्रिंट से लेकर आईरिस स्कैन तक किया जाएगा।
फॉर्म चेक और कंफर्मेशन: इसके बाद आपका फॉर्म चेक करके आपको कंफर्म किया जाएगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस: डॉक्यूमेंट सही होने पर आपकी जन्मतिथि को अपडेट कर दिया जाएगा, जिसके लिए आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा।
अपडेट का स्टेटस ट्रैक करें: इसके कुछ दिनों के बाद आपके आधार कार्ड में नया अपडेट हो जाएगा। आधार सेंटर पर आपको URN स्लिप दी जाएगी, जिसका उपयोग करके आप आधार अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
अपडेटेड आधार डाउनलोड करें: इसके बाद आप चाहें तो अपडेटेड आधार को UIDAI की साइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड में दोबारा सुधार करवाना हो सकता है मुश्किल
आपको बता दें, आधार कार्ड में दो बार बदलाव करने में परेशानी हो सकती है। खासकर जन्मतिथि और जेंडर चेंज करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए कोशिश करें कि एक ही बार में आपका काम हो जाए। हालांकि, कई परेशानियों के बाद इसका भी बदलाव संभव है।

5379487