Aadhar PVC Card: घर बैठे ऑर्डर करें ATM जैसा आधार कार्ड; जानें आसान प्रक्रिया

Aadhar PVC Card: घर बैठे आसानी से ऑर्डर करें ATM जैसा आधार PVC कार्ड। जानें प्रक्रिया, फायदे, और ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी।;

Update:2024-10-09 17:51 IST
Aadhar PVC Card: घर बैठे ऑर्डर करें ATM जैसा आधार कार्डAadhar PVC Card
  • whatsapp icon

Aadhar PVC Card: आजकल आधार कार्ड का महत्व हर भारतीय नागरिक के लिए बढ़ता जा रहा है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो या पहचान पत्र के रूप में इसका उपयोग करना, आधार कार्ड हर जगह आवश्यक हो गया है। अब UIDAI ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे ही ATM जैसे आधार PVC कार्ड का मात्र 50 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। 

आधार PVC कार्ड क्या है?
आधार PVC कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है, जिसे आप अपने मूल आधार कार्ड की तरह उपयोग कर सकते हैं। इसका साइज़ ATM कार्ड जैसा होता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इस कार्ड पर QR कोड, नाम, जन्मतिथि, पता, और फोटो आदि जानकारी मौजूद रहती है, जो इसे बहुत ही सुविधाजनक और पोर्टेबल बनाती है। 

ये भी पढ़ें:- किसान क्रेडिट कार्ड क्या है... कैसे और कितना मिलता है लोन? यहां आसान तरीके से समझिए

Aadhar PVC Card की खासियत
पहली खासियत आधार पीवीसी कार्ड में लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर लगे हैं जबकि बाजार से बनाए गए कार्ड में ऐसा कोई सिक्योरिटी फीचर नहीं होता है। दूसरी खासियत तत्काल ऑफलाइन वेरिफिकेशन की है जो कि क्यूआर कोड के जरिये होता है। इसे स्कैनर की मदद से तत्काल वेरिफाई किया जा सकता है। 

PVC Aadhaar ऐसे करें ऑर्डर

  • पीवीसी आधार कार्ड के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें।
  • इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें।
  • इसके आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस OTP को डालें।
  • 'My Aadhaar' सेक्शन पर जाएं और 'Order Aadhaar PVC Card' चुनें। और 'Next' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन चुनकर 50 रुपये का पेमेंट कर दें।
  • प्रोसेसिंग के बाद 10 से 15 दिन में आपका आधार कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा।

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
आधार कार्ड ऑर्डर करने से पहले ध्यान दें कि आपका आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही है। यदि आपको अपने ऑर्डर स्टेटस को ट्रैक करने की जरूरत हो तो अपना आधार नंबर और वीआईडी ​​अपने पास रखें।

Similar News