Logo
AC Electricity Bill: गर्मी के सीजन में घरों में एसी चलने शुरू हो जाते हैं। इसी के साथ भारी बिजली का बिल आना भी शुरू हो जाता है। आइए जानते हैं एसी से होने वाली बिजली बिल की खपत के बारे में।

AC Electricity Bill: गर्मी के दिनों में जिन घरों में एसी लगे होते हैं उनके बिजली बिल में बड़ा इजाफा देखने को मिलता है। आमतौर पर जितनी बिजली जलती है उसके मुकाबले खपत लगभग दोगुनी होने लगती है। आप भी अगर समझ नहीं पाते हैं कि आखिर एसी चलने पर इतना बिजली बिल कैसे आता है तो हम आपको इसके पूरे कैल्कुलेशन के बारे में बताएंगे। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि रोज 8 घंटे एसी चलाने पर आप कितनी बिजली की औसतन खपत कर लेते हैं। 

एसी की खपत वो कितने किलोवाट का है उस पर निर्भर करती है कम किलोवाट का होने पर बिजली की कम खपत होती है। वहीं, ज्यादा किलोवाट होने पर बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। आइए जानते हैं डेढ़ टन (1.5 टन) एसी 8 घंटे यूज करने के आधार पर खपत का कैल्कुलेशन।

जानिए कितनी बिजली खपत होती है
मान लीजिए आपके पास एक 1.5 टन की स्प्लिट एसी है जिसकी बिजली खपत 1.5 किलोवाट (kW) यानी 1500 वॉट प्रति घंटा है। अगर आप रोज 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो यह दिनभर में 1500 वॉट × 8 घंटे = 12,000 वॉट यानी 12 यूनिट (1 यूनिट = 1000 वॉट) बिजली खर्च करता है। अब महीने भर के हिसाब से देखा जाए तो 12 यूनिट × 30 दिन = 360 यूनिट।

इसे भी पढ़ें: Cylender Delivery Rules: ऊपरी मंजिल पर सिलेंडर डिलीवरी से मना करता है हॉकर? जानें आपका हक और नियम

अगर आपके इलाके में बिजली की दर ₹8 प्रति यूनिट है, तो एसी का बिजली बिल ₹8 × 360 यूनिट = ₹2,880 महीना हो सकता है। यह केवल एसी का खर्च है, बाकी घर की दूसरी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बिल अलग से जुड़ जाएगा।

ऐसे करें स्मार्ट बिजली की बचत
अगर आप चाहें तो ठंडक का आनंद लेते हुए बिजली की बचत भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहला कदम है इन्वर्टर एसी का चुनाव, जो सामान्य एसी के मुकाबले 25-30% तक कम बिजली खपत करता है। दूसरा तरीका है एसी को 24 से 26 डिग्री के बीच टेम्परेचर पर सेट करना, जिससे कंप्रेसर कम समय में बंद हो जाए और बिजली की खपत घटे।

इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme: हर महीने जमा करें बस इतने रुपये, 5 साल में मिलेंगे ₹20 लाख, दमदार है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम

इसके अलावा 5-स्टार रेटिंग वाले एसी को चुनना भी एक समझदारी भरा फैसला है, क्योंकि ये एसी कम ऊर्जा में अधिक ठंडक देते हैं। समय-समय पर एसी की सर्विसिंग कराते रहें, फिल्टर साफ रखें और रूम को अच्छी तरह से सील करें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले।

(कीर्ति)

5379487