Anant-Radhika Pre Wedding: शादी से पहले अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग, इटली और फ्रांस में 3 दिन क्रूज पर होगी लैविश पार्टी

Anant Radhika Pre Wedding
X
Anant Radhika Pre Wedding
Anant-Radhika Pre Wedding: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है। पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हुई थी। 

Anant-Radhika Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और नीता अंबानी समेत पूरा परिवार दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली रवाना हो चुका है। यहां 28 से 30 मई तक अनंत अंबानी और राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी रखी गई है। इसमें धमाल मचाने के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स इटली पहुंच रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी भी विदेश रवाना हुईं।

जामनगर में हुई थी पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका की शादी 10 से 12 जुलाई के बीच मुबई स्थित एंटीलिया हाउस में होगी। लेकिन इससे पहले अंबानी परिवार की ओर से ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है। पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी मार्च के शुरुआती हफ्ते में गुजरात के जामनगर में हुई थी। इस दौरान देश दुनिया के 1000 से ज्यादा चुनिंदा हस्तियां शामिल हुई थीं। इनके लिए रिलायंस ग्रीन में लग्जरी इंतजाम किए गए थे। तीन दिन तक चले इस इवेंट में इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने परफॉर्म किया था। इस इवेंट पर 1250 करोड़ रुपए खर्च आया था।

लैविश क्रूज पार्टी पर खर्च होंगे 1259 करोड़ रुपए
बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार अब अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली और फ्रांस में क्रूज पर होस्ट करने के लिए तैयार हैं। इसमें देश-दुनिया के चुनिंदा 800 मेहमान शामिल होंगे। इनमें 300 VVIPs हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी पर अंबानी परिवार 4 दिनों में 1259 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस दौरान कई नामी सेलेब्स क्रूज पर धमाल मचाएंगे। सेकंड प्री-वेडिंग पार्टी ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ नाम के क्रूज पर होगी। यह 28 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और समंदर में 4380 किलोमीटर का सफर पूरा कर उत्तरी फ्रांस तट पर पहुंचेगा। राधिका अपने परिवार के साथ स्पेन के लिए रवाना हो चुकी हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें सिंपल लुक में स्पॉट किया गया।

ये सेलेब्स होंगे अंबानी परिवार की क्रूज पार्टी में शामिल
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स इटली पहुंच रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विदेश निकल चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story