Logo
ATM withdrawal charges 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। जिसका मतलब है कि बैंक ग्राहकों को 1 अप्रैल से एटीएम से कैश निकासी और बैलेंस चेक करने अधिक चार्ज देना होगा।

ATM withdrawal charges 2025: अगर आप भी एटीएम से बार-बार पैसे निकालते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जिससे कैश निकासी और बैलेंस चेक करने की लागत बढ़ जाएगी। नए चार्जेस 1 मई 2025 से लागू होंगे। आइए जानते हैं कि अब बैंक ग्राहकों एटीएम निकासी पर कितना चार्ज देना पड़ेगा।

ATM withdrawal charges 2025: अब कितना लगेगा चार्ज?
1 मई 2025 से एटीएम से कैश निकासी पर ₹19 प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा, जो पहले 17 रुपए था। इसी तरह बैलेंस इंक्वायरी की फीस ₹6 से बढ़ाकर ₹7 प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है।

क्यों बढ़ाए गए चार्ज?
व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स ने बढ़ते ऑपरेटिंग खर्च का हवाला दिया था। जिसके बाद NPCI की सिफारिश पर RBI ने फीस बढ़ाने की मंजूरी दी। इससे पहले ATM शुल्क को अंतिम बार जून 2021 में संशोधित किया गया था।

कैसे बचाएं पैसे?
अपने बैंक के एटीएम का ही इस्तेमाल करें।
डिजिटल पेमेंट (UPI, मोबाइल बैंकिंग) को प्राथमिकता दें।
महीने में 3-5 फ्री ट्रांजेक्शन का पूरा उपयोग करें।

इस बात का रखें ध्यान
आपको बता दें ये अतिरिक्त चार्ज तभी लगेंगे जब आप महीने के फ्री ट्रांजेक्शन खत्म कर देंगे। मेट्रो शहरों में 5 और गैर-मेट्रो में 3 ट्रांजेक्शन फ्री होते हैं।

5379487