Bangladesh Electricity Crisis: बांग्लादेश में बिजली संकट गहरा गया है। अडाणी पावर ने देश को की जा रही बिजली आपूर्ति को आधा कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर के बकाया बिलों के कारण यह कदम उठाया है। पहले अडाणी प्लांट से बांग्लादेश को लगभग 1,496 मेगावाट बिजली मिल रही थी, लेकिन अब इसे घटाकर 700 मेगावाट कर दिया गया है। बिजली आपूर्ति में इस कमी से बांग्लादेश को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने का अल्टीमेटम
अडाणी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (PDB) को 27 अक्टूबर को एक पत्र भेजा था। इसमें 30 अक्टूबर तक सभी बकाया बिलों का भुगतान करने की बात कही गई थी। पत्र में यह भी चेतावनी दी गई थी कि यदि बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो 31 अक्टूबर से बिजली आपूर्ति को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस अल्टीमेटम के चलते बांग्लादेश को जल्द से जल्द समाधान ढूंढने की जरूरत है।
भुगतान में रुकावट के कारण बढ़ा बकाया
PDB के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई के बाद से अडाणी पावर द्वारा लगाए गए चार्जेस में बढ़ोतरी हो गई है। पहले, PDB हफ्ते में लगभग 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा था, जबकि अब यह राशि बढ़कर 22 मिलियन डॉलर हो गई है। इस वजह से भुगतान में देरी हो रही है और बकाया बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा, बैंकिंग प्रक्रियाओं में डॉलर की कमी भी बड़ी बाधा बनी हुई है।
कोयले के दाम बढ़ने से बिजली की लागत में बढ़ोतरी
अडाणी पावर ने पहले एक साल के लिए सहायक समझौता किया था, जिसमें कोयले की कीमतों में छूट दी गई थी। यह समझौता खत्म होने के बाद, बिजली की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। अडाणी ने अपने पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) के अनुसार इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के कोयले की कीमतों को आधार बनाकर दाम तय किए हैं। इस बदलाव से बिजली की लागत में वृद्धि हुई है, जिससे PDB को बकाया चुकाने में मुश्किल हो रही है।
गौतम अडानी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार को लिखा पत्र
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को भी पत्र लिखा है। इस पत्र में बकाया राशि की जल्द से जल्द भुगतान की अपील की गई है। बांग्लादेश की सरकार की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस इस मामले को देख रहे हैं। अडाणी के इस कदम से यह स्पष्ट है कि वह अपने बकाया के भुगतान को लेकर गंभीर हैं।
बांग्लादेश में बिजली आपूर्ति में कटौती से जनता प्रभावित
अडाणी पावर द्वारा बिजली आपूर्ति में कटौती के कारण बांग्लादेश में 1,600 मेगावाट की कमी आ गई है। इस वजह से देश में कई हिस्सों में बिजली की कमी हो रही है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। PDB की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकाला जाए ताकि बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति सामान्य हो सके।