Bank Holiday: 7 से 10 मार्च तक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, अगले 18 दिन में 9 छुट्टियां; यहां देखें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday List
X
Bank Holiday List
Bank Holiday in Feb-March 2024: अगले कुछ दिनों में 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच बैंकों में कई दिन छुट्टियां (Bank Holiday) रहेंगी। इस दौरान बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं। 

Bank Holiday in Feb-March 2024: मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। इनकम टैक्स और बैकों से जुड़े कामकाज को लेकर लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में बैंकों में किस दिन कामकाज होगा, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। अगले कुछ दिनों में 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच बैंकों में कई दिन छुट्टियां (Bank Holiday) रहेंगी। इस दौरान बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं। इसलिए आपको इन कामों की शेड्यूलिंग कर लेनी चाहिए ताकि इन्हें समय पर पूरा किया जा सके।

RBI तीन कैटेगरी में घोषित करता है अवकाश
आपको मामूल होगा कि हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों मे अवकाश रहता है। स्थानीय तीज-त्योहार और जयंती को लेकर भी रिजर्व बैंक बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। साथ ही राष्ट्रीय त्योहारों के चलते भी बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई बैंक हॉलिडेज को 3 कैटेगिरी में बांटता है, इसमें हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट, हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं।

Bank Holiday in Feb-March 2024:
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के मौके पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
20 फरवरी 2024: स्टेट डे के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद।
24 फरवरी 2024: दूसरे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
25 फरवरी 2024: रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी 2024: Nyokum के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद।
03 मार्च 2024: रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।
08 मार्च 2024: महाशिवरात्रि के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
09 मार्च 2024: दूसरे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
10 मार्च 2024: रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद हैं तो सावधानी से ऑनलाइन बैंकिंग यूज करें
हालांकि, इस दौरान ग्राहक बैंकों की ऑनलाइन सर्विस जैसे कि UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं, ताकि बैंक बंद रहने के चलते किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन छुट्टियों की वजह से चेकबुक, पासबुक और केवायसी जैसे काम लटक सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story