Bank Holiday June 2024: अगले कुछ दिनों में जून महीने की शुरुआत होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने जून के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है। हर किसी को पैसों के लेनदेन, चेक सहित कई अन्य कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है। अगर आप केवायसी अपडेशन, बैंक पासबुक या कैश डिपॉजिट जैसे जरूरी काम के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) पर नजर जरूर डाल लें।
जून के पूरे महीने में 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसमें तीज-त्योहार, जयंती और शनिवार-रविवार (वीकेंड हॉलिडे) शामिल हैं। इसमें कुछ अवकाश सिर्फ विशेष राज्यों के लिए मान्य होंगी।
जून में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in June 2024)
02 जून 2024: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
08 जून 2024: महीने के दूसरे शनिवार को देशभर में बैंक बंद।
09 जून 2024: रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
15 जून 2024: यंग मिजो एसोसिएशन (YMA) डे/राजा संक्रांति पर मिजोरम और ओडिशा में बैंकों की छुट्टी।
16 जून 2024: रविवार के कारण देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 जून 2024: ईद-उल-अज़हा पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर अन्य राज्यों में छुट्टी रहेगी।
18 जून 2024: जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
22 जून 2024: महीने के चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंकों की छु्ट्टी रहेगी।
23 जून 2024: रविवार के पब्लिक हॉलिडे के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024: रविवार को सार्वजनिक अवकाश के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
बैंक जाने से पहले चेक करें लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंक अवकाश सूची में कामकाज से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। ऐसे में अगर आप केवायसी, लोन, जमा या डॉक्यूमेंट लेने बैंक जाने वाले हैं तो एक बार बैंक की छुट्टियों की डिटेल जरूर चेक कर लीजिए।
ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल
हालांकि, इस दौरान ग्राहक बैंकों की ऑनलाइन सर्विस जैसे कि UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं, ताकि बैंक बंद रहने के चलते किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन छुट्टियों की वजह से चेकबुक, पासबुक और केवायसी जैसे काम लटक सकते हैं।