Bank Holiday: 15 अगस्त के दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, अगस्त के शेष 15 दिनों में होंगी 6 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in December
X
साल के आखिरी महीने दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday: 15 अगस्त गुरुवार को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। लेकिन 16 और 17 अगस्त यानी शुक्रवार और शनिवार को बैंकों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा।

Bank Holiday on Independence Day 2024: देशभर में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाए जाने की तैयारियां हो चुकी हैं। इन दिन सभी सरकारी दफ्तरों, बिल्डिंग और बैंकों में कर्मचारी राष्ट्रध्वज फहराएंगे और देश के अमर शहीदों को याद करेंगे। इन दिन देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त 2024 को बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि इस दौरान बैंकों में नकद लेन-देन नहीं हो पाएगा, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस साल 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है, इसलिए इस दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हालांकि, 16 और 17 अगस्त यानी शुक्रवार और शनिवार को बैंकों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा।

अगस्त 2024 की बैंक छुट्टियों की पूरी सूची

  • 13 अगस्त: पैट्रियट्स डे के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस/पारसी नववर्ष– राष्ट्रीय अवकाश।
  • 18 अगस्त: रविवार
  • 19 अगस्त: राखी– त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अगस्त: चौथा शनिवार– राष्ट्रीय अवकाश।
  • 25 अगस्त: रविवार
  • 26 अगस्त: कृष्ण जन्माष्टमी– ज्यादातर राज्यों में जैसे गुजरात, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, और श्रीनगर आदि में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद रहने पर ग्राहकों के पास क्या हैं विकल्प?
अगर आपको नकद राशि की जरूरत है, तो आप एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस और मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन भी सामान्य तौर पर जारी रहेंगी। चाहे वीकेंड हो या कोई अन्य छुट्टी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story