Bank Holidays in October: देशभर के अलग-अलग शहरों में अगले महीने यानी अक्टूबर में कुल 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, इन बैंक हॉलिडे में साप्ताहिक अवकाश (वीकेंड छुट्टियां) शामिल नहीं हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन छुट्टियों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की है। अक्टूबर महीने में महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (10/11/12 अक्टूबर, अलग-अलग शहरों में) और दिवाली/दीपावली (31 अक्टूबर) शामिल हैं।
RBI की वेबसाइट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में बैंक अवकाश इस प्रकार हैं...
- 1 अक्टूबर (मंगलवार): जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मतदान
- 2 अक्टूबर (बुधवार): गांधी जयंती/महालया अमावस्या पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 3 अक्टूबर (गुरुवार): शारदीय नवरात्र प्रारंभ, महाराजा अग्रसेन जयंती पर बैंक बंद।
- 10 अक्टूबर (गुरुवार): दुर्गा पूजा/दशहरा (महासप्तमी) पर बैंक अवकाश रहेगा।
- 11 अक्टूबर (शुक्रवार): दशहरा (महाअष्टमी/महानवमी)/अयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दशैन)/दुर्गा अष्टमी
- 12 अक्टूबर (दूसरा शनिवार): दशहरा (महानवमी/विजयदशमी)/दुर्गा पूजा (दशैन)
- 14 अक्टूबर (सोमवार): दुर्गा पूजा के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 16 अक्टूबर (बुधवार): लक्ष्मी पूजा
- 17 अक्टूबर (गुरुवार): महर्षि वाल्मीकि जयंती/काटी बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 26 अक्टूबर (चौथा शनिवार): परिग्रहण दिवस (जम्मू-कश्मीर) के कारण अवकाश।
- 31 अक्टूबर (गुरुवार): दिवाली (दीपावली)/नरक चतुर्दशी/काली पूजा/सरदार पटेल जयंती
बैंक अवकाश/साप्ताहिक छुट्टियां
सभी सरकारी और गैर-सरकारी यानी प्राइवेट बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरी तरह क्लोज रहते हैं, जबकि माह के हर रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस तरह अक्टूबर की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से शनिवार-रविवार के अवकाश को जोड़कर देखा जाए तो कुल 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
बैंक हॉलिडे पर ऑनलाइन निपटाएं काम
अगर बैंक की छुट्टियों के दौरान जरूरी कामों को निपटाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जो इन दिनों काफी सुविधाजनक हैं। जिनसे आप छुट्टियों में भी अपना बैंकिंग काम कर सकते हैं:
- नेट बैंकिंग: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं, और बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- मोबाइल बैंकिंग: स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि।
- यूपीआई (UPI): यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक तेज और सुरक्षित तरीका है पैसे ट्रांसफर करने का। इसके लिए आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का इस्तेमाल करना होता है।
- एटीएम सेवाएं: पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम हमेशा उपलब्ध रहते हैं। साथ ही आप एटीएम में कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।
- ऑटोमेटेड सेवाएं: कई बैंक ऑटोमेटेड फोन सेवाएं भी प्रदान करते हैं, जिससे आप अपने खाते की जानकारी, बैलेंस या चेकबुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
बैंक की छुट्टियों के दौरान चेक क्लियरेंस और अन्य कुछ सेवाओं में देरी हो सकती है, इसलिए पहले से प्लान करें। नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और बैंक से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट है। ऑनलाइन और एटीएम सेवाओं के उपयोग से आप बैंकिंग के ज्यादातर काम आसानी से कर सकते हैं और बैंक बंद होने के बावजूद आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।