SIP Returns: लार्ज-एंड-मिड कैप फंड में एसआईपी से मिला 29% रिटर्न, ये रहे 10 बेस्ट परफार्मिंग म्यूचुअल फंड

SIP Returns: AMFI के मुताबिक, सालभर में क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड ने सबसे ज्यादा 29.22% और बंधन कोर इक्विटी फंड, HDFC लार्ज एंड मिड कैप फंड और ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 26 से ज्यादा रिटर्न दिया।;

Update:2024-10-23 17:03 IST
Mutual FundsMutual Funds
  • whatsapp icon

SIP Returns: अगर आप दिवाली के मौके पर म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो लार्ज एंड मिड कैप फंड एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुताबिक, 18 अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों में लार्ज एंड मिड कैप फंड ने पिछले एक साल में 29.22% का रिटर्न दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, लंबे समय तक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए इन फंड्स में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। आइए पहले जानते हैं कि यह फंड कैसे काम करता है।

लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड क्या है?
लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड ऐसे इक्विटी फंड होते हैं जो भारत की टॉप 200 कंपनियों में निवेश करते हैं। इसमें बड़ी (लार्ज कैप) और मझोली (मिड कैप) कंपनियां शामिल होती हैं। यह फंड आमतौर पर लार्ज कैप फंड की तुलना में ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि इसमें मिड कैप कंपनियों की हायर ग्रोथ संभावनाएं भी शामिल होती हैं।

SIP से लंबे समय में ज्यादा फायदा
इक्विटी फंड्स में निवेश लंबी अवधि में अधिक लाभदायक होता है। SIP के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करने से बाजार के उतार-चढ़ाव से जोखिम कम होता है। इसके साथ ही कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलता है, जिससे निवेशक बेहतर रिटर्न पा सकते हैं।

क्या SIP सबसे अच्छा निवेश विकल्प है?
SIP नियमित आय वाले लोगों के लिए निवेश का एक सुविधाजनक तरीका हो सकता है। यह निवेशकों को छोटी राशि के साथ लंबी अवधि में बड़ी रकम बनाने में मदद करता है और बाजार में निवेश का अनुशासित तरीका प्रदान करता है।

TOP परफॉर्मिंग लार्ज एंड मिड कैप फंड (1 साल में)

क्रमांक फंड का नाम  रिटर्न (%) बेंचमार्क (%)
1. क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड        29.22  24.32
2. बंधन कोर इक्विटी फंड          26.48 24.32
3. HDFC लार्ज एंड मिड कैप फंड      26.12  24.32
4. ICICI प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिड कैप फंड 26.03  24.32
5. UTI लार्ज एंड मिड कैप फंड       26.02 24.32
6. एक्सिस ग्रोथ ऑपर्चुनिटीज फंड      25.18 24.32
7. कोटक इक्विटी ऑपर्चुनिटीज फंड         25.04 24.32
8. एडलवाइस लार्ज एंड मिड कैप फंड        24.49  24.32
9. केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड        24.35  24.32
10. मिराए एसेट लार्ज एंड मिड कैप फंड 24.00 24.32

(डेटा स्रोत: AMFI; 18 अक्टूबर 2024 तक)

बेंचमार्क क्या होता है?
बेंचमार्क वह इंडेक्स होता है जिससे म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन की तुलना की जाती है, जैसे BSE सेंसेक्स या निफ्टी। यह दिखाता है कि फंड ने उस दौरान मार्केट के मुकाबले कैसा प्रदर्शन किया।

मार्केट कैप का मतलब
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से कंपनियों को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है:

  • लार्ज कैप: 20,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक मूल्य वाली कंपनियां।
  • मिड कैप: 5,000 करोड़ से 20,000 करोड़ रुपये की कंपनियां।
  • स्मॉल कैप: 5,000 करोड़ रुपये से कम वाली कंपनियां।
     

Similar News