Crypto Currency: बिटकॉइन की कीमतों में इस महीने सबसे बड़ी गिरावट, क्रिप्टो करेंसी मार्केट भी 12% लुढ़का

Bitcoin Crash
X
Bitcoin Crash
Crypto Currency: बिटकॉइन की इस गिरावट का असर डेरिवेटिव्स मार्केट पर साफतौर पर देखा जा रहा है। यहां 1.4 बिलियन डॉलर की पोजिशन लिक्विडेट हुई।

Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बड़ी गिरावट देखी गई है। शुक्रवार (20 दिसंबर) को शीर्ष क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (BTC) की कीमतें 9% से अधिक लुढ़क (Bitcoin Crash) गईं। सुबह 6.30 बजे (ईस्टर्न टाइम) यह 92,118 डॉलर के 24 घंटे के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। यह इस महीने की क्रिप्टो करेंसी में सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है। बता दें कि नवंबर में डोनाल्ड ट्रम्प की अमेरिकी सरकार में वापसी तय होने पर बिटकॉइन रॉकेट बन गया था और इसने कई महीनों बाद 76,000 डॉलर का स्तर छूआ था।

​​​​​​​डेरिवेटिव्स मार्केट में 1.4 बिलियन डॉलर का घाटा
बिटकॉइन की इस गिरावट का असर डेरिवेटिव्स मार्केट पर साफतौर पर देखा जा रहा है। यहां 1.4 बिलियन डॉलर की पोजिशन लिक्विडेट हुई। सिर्फ बिटकॉइन लॉन्ग पोजिशन में ही 270 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। करीब 4.28 लाख ट्रेडर्स ने अपनी पोजिशन गंवाई, जो बाजार की अस्थिरता को दर्शाता है।

क्रिप्टो मार्केट का कुल वैल्यूएशन नीचे आया
इस गिरावट के असर से ग्लोबल क्रिप्टो बाजार में 11.94% की कमी आई और कुल मार्केट कैप 3.13 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। कई ऑल्टकॉइन्स जैसे GIGA, CVX, TEL, और GOAT में 24% से 27% तक की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों के बीच निराशा का माहौल बना हुआ है।

आर्थिक अनिश्चितता और घटता विश्वास
विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार में गिरावट के पीछे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और निवेशकों का घटता भरोसा बड़ी वजह है। बिटकॉइन भले ही केंद्रीय नियंत्रण से मुक्त हो, लेकिन यह वैश्विक आर्थिक हालात से प्रभावित होता है।

ऑल्टकॉइन्स में भी आई गिरावट
ऑल्टकॉइन्स में भी भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। मेम कॉइन्स जैसे प्रोजेक्ट्स, जो अक्सर सट्टेबाज निवेशों के लिए जाने जाते हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

निवेशकों के लिए बड़ी चेतावनी
शुक्रवार की गिरावट क्रिप्टो मार्केट (Crypto Currency) की अनिश्चितता को दिखाती है और निवेशकों को सतर्कता से फैसले लेने की सलाह देती है। बाजार की यह तेज गिरावट बताती है कि बुल रन और उसके बाद की स्थिति में बाजार कितनी तेजी से बदल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story