Boycott Maldives: मेक माय ट्रिप पर लक्षद्वीप की सर्चिंग में 3400% उछाल, अब नया Beaches of India कैंपेन शुरू करेगी कंपनी

Boycott Maldives Make My Trip
X
Boycott Maldives Make My Trip
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी की अपील के बाद मेक माय ट्रिप ने भारतीय बीच पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।  

Boycott Maldives Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील के बाद देश में बायकॉट मालदीव कैंपेन चल रहा है। मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई भारत विरोधी अभद्र टिप्पणियों को लेकर ट्रैवल कंपनियों ने राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाई है। सोमवार को ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माय ट्रिप ( MakeMyTrip) ने बताया कि पीएम की विजिट के बाद उनके प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप को लेकर सर्चिंग में 3400 फीसदी का उछाल आया है।

EaseMyTrip के सीईओ क्या बोले?
वहीं, एक अन्य ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईज मॉय ट्रिप (EaseMyTrip) भी मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसिल करने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी के को-फाइंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि राष्ट्र के साथ एकजुटता के लिए हमने मालदीव के लिए सभी बुकिंग कैसिंल की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अन्य टूरिज्म कंपनियां भी इस फैसले का समर्थन करेंगी।

MMT ने ट्वीट कर दी जानकारी
मेक माय ट्रिप ने X पर पोस्ट किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट के बाद हमारे प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप को लेकर सर्चिंग 3400% बढ़ी है। भारतीय तटों के प्रति यह लगाव हमें नए ऑफर और डिस्काउंट के साथ 'Beaches of India' कैंपेन शुरू करने की प्रेरणा देता है। ताकि भारतीय पर्यटक देश में मौजूद रोमांचक तटों का लुत्फ उठा पाएं।

शानदार डील और डिस्काउंट देगा MMT
मेक माय ट्रिप के चीफ मार्केटिंग एंड बिजनेस ऑफिसर राज ऋषि सिंह ने कहा कि हम अपने नए कैंपेन के अंतर्गत ग्राहकों को भारतीय बीचों की जानकारी देंगे। इस कैंपेन में हम कई आकर्षक डील्स और डिस्काउंट पेश करने जा रहे हैं।

भारत-मालदीव के रिश्तों में आई खटास
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 2 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने समुद्री बीच की कई तस्वीरें X (ट्विटर) पर शेयर की थीं। साथ ही मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले एक बार लक्षद्वीप जरूर जाएं। प्रधानमंत्री मोदी की अपील से खिसियाहट में आकर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत का मजाक उड़ाते हुए अपमानजकन कमेंट किए थे। जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस करतूत पर उनकी कड़ी आलोचना की थी। भारत में रविवार को बायकॉल मालदीव हैशगैट ट्रेंडिंग में आ गया और मालदीव सरकार को झुककर मंत्रियों के बयान से किनारा करना पड़ा था। करीब तीन मंत्रियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story