BSNL Diwali Offer: Jio और Airtel के लिए सिरदर्द, सिर्फ 1899 रु. में सालभर यूज करें 600GB डाटा

BSNL Recharge Offer
X
BSNL Recharge Offer
BSNL Diwali Offer: बीएसएनएल के दिवाली ऑफर में 1899 रुपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को 600GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी। 

BSNL Diwali Offer: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को सिर्फ 5 रुपए प्रति दिन खर्च कर 365 दिनों के लिए 600GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। BSNL का यह रिचार्ज ऑफर 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वैलिड रहेगा। ऐसे में अगर आप सस्ता रिचार्ज कर बीएसएनएल की सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऑफर के लिए मात्र 2 दिन शेष हैं।

ट्रैरिफ महंगे होने से BSNL की बल्ले-बल्ले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को ₹1,999 वाले प्लान पर ₹100 की छूट देना का फैसला किया है। जिसके बाद सालभर का रिचार्ज 1899 रुपए में मिल रहा है। इसके साथ ही दिवाली मौके पर सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने भी आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। BSNL का यह ऑफर खासकर इसलिए चर्चा में है क्योंकि Jio, Airtel और Vi के जुलाई में टैरिफ बढ़ाने के बाद BSNL को नए ग्राहक मिले हैं। BSNL ने अपने इस ऑफर की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले Twitter) पर की।

जानिए BSNL दिवाली ऑफर के फायदे
बीएसएनएल के दिवाली ऑफर में 1899 रुपए के रिचार्ज पर ग्राहकों को 600GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी। BSNL ने इस ऑफर को एक पोस्ट में साझा किया, जिसमें लिखा- “पोस्ट-दिवाली स्पेशल ऑफर! ₹1999 का रिचार्ज वाउचर अब केवल ₹1899 में। 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, गेम्स, म्यूजिक और बहुत कुछ पूरे एक साल के लिए। यह ऑफर 7 नवंबर 2024 तक मान्य है।”

D2D सर्विस के कामयाब टेस्ट का ऐलान
इस बीच, BSNL ने Viasat के सहयोग से अपनी D2D (डिवाइस-टू-डिवाइस) सर्विस के सफल परीक्षण की ऐलान किया है। इस सर्विस के तहत ग्राहक बिना सिम कार्ड के सीधे डिवाइस से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में किए गए टेस्ट के दौरान BSNL ने एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके 36,000 किलोमीटर दूर सेटेलाइट नेटवर्क के जरिए सफलतापूर्वक कॉल किया। आपातकालीन स्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं में यह सेवा विशेष रूप से कारगर सिद्ध होगी, जिससे लोगों को आसानी से मदद मिल सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story