Budget 2024: बजट में क्या महंगा और क्या हुआ सस्ता, यहां देखें पूरी लिस्ट

Budget 2024
X
Budget 2024
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 23 जुलाई को संसद में आम बजट पेश कर दिया है। यहां जानिए इस बार के बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ?

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार 23 जुलाई को संसद में आम बजट पेश कर दिया है। वहीं बजट में वित्त मंत्री ने कई प्रोड्क्ट्स और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स में बदलाव करने का ऐलान किया है। पिछले साल के बजट में कई चीजों की दरों में कटौती की गई थी, तो वहीं कुछ सामान की दरों में बढ़ोत्तरी भी की गई थी। यहां जानिए इस बार के बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ?

क्रमांक सस्ता महंगा
1 मोबाइल फोन और चार्जर 15 प्रतिशत टेलीकॉम उपकरण
2 सोना, चांदी अमोनियम नाइट्रेट
3 कैंसर की 3 दवा से कस्टम ड्यूटी हटाई फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सिक्योरिटी टैक्स
4 बिजली के तार न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन
5 एक्सरे मशीन
6 सोलर पैनल
7 स्टील और कॉपर से कस्टम ड्यूटी घटाई
8 चमड़े के सामान
9 मछलियों के फूड


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में कस्टम ड्यूटी रिव्यू के बाद घटाए हैं। कैंसर मरीजों के लिए जरूरी 3 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। मोबाइल फोन उपकरण और चार्जर के लिए ड्यूटी 15 फीसदी तक कम की गई। 25 किट्रिकल मिनरल से कस्टम ड्यूटी पूरी तरह हटाई गई है। ससोलर एनर्जी- कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं हुआ। मछलियों के फूड पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story