Central Bank of India Share: भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिन से गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार (9 मई) को निफ्टी में 250 और सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी नीचे आए हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर पिछले 6 दिनों से टूट रहा है। आज भी यह करीब 2 फीसदी तक गिरा। एक दिन पहले बुधवार को भी सेंट्रल बैंक शेयर 4% से ज्यादा लुढ़का था। पिछली 30 अप्रैल को तिमाही आंकड़े जारी होने के बाद सेंट्रल बैंक का शेयर दबाव का सामना कर रहा है। बता दें कि इसका 52वीक हाइएस्ट लेवल 76.90 रुपए और लो लेवल 25.95 रुपए है। 

CBI शेयर ने सालभर में दिया 120% बंपर रिटर्न 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर दोपहर करीब 1.15 बजे शेयर 60.80 रुपए के आसपास ट्रेड करता नजर आया, जबकि इंट्राडे में इसने 62.80 का हाई और 60.65 रुपए का लो बनाया। पिछले एक महीने में दैनिक औसत 151.26 लाख शेयरों की तुलना में गुरुवार को स्टॉक वॉल्यूम 130.68 लाख शेयर रिकॉर्ड हुआ। पीएसयू बैंक का शेयर एक हफ्ते में करीब 10% और महीनेभर में 5.21% नीचे आया है, जबकि लॉन्ग टर्म में देखें तो सेंट्रल बैंक शेयर ने निवेशकों को 6 माह में 38 फीसदी और सालभर में 120 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

सेंट्रल बैंक ने 30 अप्रैल को जारी किए नतीजे?

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 30 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4 Results) के नतीजे जारी किए थे। इसमें पीएसयू बैंक ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 41.4% बढ़कर 807.34 करोड़ रुपए हो गया, क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़ा है। बैंक के एनपीए में सालभर की अवधि में 8.44 प्रतिशत की कमी आई है।
  • बैंक का कुल कारोबार 10.34 फीसदी बढ़कर 6.37 लाख करोड़ रुपए हो गया। कुल डिपॉजिट 7.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।