Logo

EPF Balance Check: अगर आप नौकरी करते हैं और हर महीने आपकी सैलरी से PF कटता है, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। ईपीएफ (EPF) यानी कर्मचारी भविष्य निधि एक ऐसी सरकारी सेविंग स्कीम है जो आपके रिटायरमेंट को फाइनेंशियली सेफ बना सकती है। इसमें आपकी बेसिक सैलरी और डीए का 12% हिस्सा हर महीने जमा होता है, और उतना ही योगदान आपके इम्प्लॉयर की तरफ से भी होता है।

EPFO फिलहाल इस अकाउंट पर 8.25% सालाना ब्याज दे रहा है। यानी आप जितनी देर तक इस अकाउंट को छुए बिना सेविंग करते रहेंगे, उतना बड़ा कॉर्पस रिटायरमेंट पर मिलेगा।

PF बैलेंस कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले EPFO Member Passbook Portal पर जाएं
2. UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें
3. पहली बार लॉगइन कर रहे हैं तो आधार नंबर से UAN को एक्टिवेट करें
4. लॉगइन के बाद ‘View PF Passbook’ लिंक पर क्लिक करें
5. फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करें और देखें पूरा बैलेंस और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

EPF बैलेंस चेक करने के दूसरे तरीके:
SMS से: टाइप करें EPFOHO UAN और भेजें 7738299899 पर
Missed Call से: 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें
UMANG App से: EPFO सर्विस सेक्शन में जाकर अपना बैलेंस चेक करें