EPF पर कितना मिलेगा रिटर्न? EPFO ने 2024-25 की ब्याज दर की फिक्स, जानिए डिटेल्स

EPF Interest rate: ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर को 8.25% पर बरकरार रखने का निर्णय लिया है। यह ब्याज दर पिछले वर्ष के समान है।;

Update:2025-02-28 18:04 IST
EPFO ने 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर बरकरार रखी।EPFO fixed interest rate for 2024-25 EPF know details
  • whatsapp icon

EPF Interest rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर को 8.25% पर बरकरार रखने का निर्णय लिया है। यह ब्याज दर पिछले वर्ष के समान है।

शुक्रवार को हुई केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव अब वित्त मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे सदस्यों के खातों में जमा किया जाएगा।

उच्च वेतन पेंशन योजना पर बड़ी अपडेट
ईपीएफओ ने उच्च वेतन पर पेंशन (PoHW) योजना के तहत प्राप्त आवेदनों में से 70% का प्रसंस्करण पूरा कर लिया है और बाकी के आवेदनों को 31 मार्च 2025 तक निपटाने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) लागू
जनवरी 2025 में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) लागू कर दी गई। अब 69.4 लाख पेंशनभोगी इस नई प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं।

ईपीएफओ ने आंशिक निकासी और दावे की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए भी योजनाएं बनाई हैं, जिससे सदस्यों को तेजी से सेवाएं मिल सकें। इसके अलावा, आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि सुरक्षित और सीधा पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

Similar News