FEMA Investigation: प्रवर्तन निदेशालय ने अमेजन और फ्लिपकार्ट वेंडर्स पर कसा शिकंजा, देशभर में 16 ठिकानों पर रेड

Amazon ED Raids
X
Amazon ED Raids
FEMA Investigation: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं के 15-16 स्थानों पर छापेमारी की है।

FEMA Investigation: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े कई वेंडर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत जांच के सिलसिले में करीब 16 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा), हैदराबाद (तेलंगाना) और बेंगलुरु (कर्नाटक) समेत कई शहरों में रेड डाली।

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स के दुरुपयोग की है आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार्रवाई उन "प्राथमिकता प्राप्त" विक्रेताओं और कारोबारियों के वित्तीय लेन-देन से जुड़ी है, जो अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे प्लेटफार्म्स पर कारोबार करते हैं। प्रवर्तन निदेशालय इन वेंडर्स द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स का कथित तौर पर दुरुपयोग और अवैध वित्तीय गतिविधियों में शामिल होने की आशंका को लेकर जांच कर रहा है।

प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में सामने आई गड़बड़ी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की एंटीट्रस्ट जांच में भी पाया गया कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने कुछ विक्रेताओं को प्राथमिकता देकर कुछ प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देकर और खास लिस्टिंग को प्राथमिकता देकर प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन किया है, जिससे अन्य कंपनियों को नुकसान हो रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story