Swiggy IPO: सॉफ्टबैंक समर्थित स्विगी का मोस्ट अवेटेड आईपीओ दिवाली के बाद 6 नवंबर 2024 को निवेशकों के लिए खुलेगा। यह भारतीय कंपनियों की इस साल 66वीं मेनबोर्ड लिस्टिंग होगी, जिसमें हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सबसे बड़ा रहा, जबकि वारी एनर्जी ने रिकॉर्ड संख्या में एप्लीकेशन हासिल किए हैं। इस तरह की बड़ी लिस्टिंग के बीच स्विगी के आईपीओ से जुड़ी बड़ी बातों पर गौर कर लेना जरूरी है।

स्विगी आईपीओ का साइज
आईपीओ के जरिए स्विगी ने 11,327.43 करोड़ रुपए जुटाने का टारगेट रखा है। इसमें 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। प्रति शेयर का फेस वैल्यू सिर्फ 1 रुपए है। कंपनी ने अब तक लॉट साइज़ की घोषणा नहीं की है। इस आईपीओ में हिस्सा लेने वाले शेयरधारकों में Accel India IV (Mauritius), Apoletto Asia, Alpha Wave Ventures, Inspired Elite Investments, Tencent Cloud Europe और MIH India Food Holdings शामिल हैं।

स्विगी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
ग्रे मार्केट में स्विगी के अनलिस्टेड शेयरों का प्रीमियम अभी 130 रुपए दर्ज किया गया है, जो आईपीओ के प्रति निवेशकों की सकारात्मक दिलचस्पी को दर्शाता है।

स्विगी आईपीओ टाइमलाइन
यह आईपीओ 6 से 8 नवंबर 2024 तक इन्वेस्टमेंट के लिए खुलेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा और 12 नवंबर को निवेशकों के डीमेट खातों में शेयर पहुंचाए जाने की संभावना है। स्विगी का शेयर 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

स्विगी आईपीओ का उद्देश्य
स्विगी इस आईपीओ में मिलने वाली रकम का यूज अपनी सहायक कंपनी स्कूटी (Scootsy) में निवेश के लिए, कर्ज के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए और अपने डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी अपने ब्रांड की पहचान बढ़ाने, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और अधिग्रहण के जरिए ग्रोथ का लक्ष्य रखती है।

स्विगी का वित्तीय प्रदर्शन सुधरा
स्विगी ने Q1FY25 में 3,222.21 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाया है, जो Q1FY24 में 2,389.81 करोड़ रुपए था। FY24 में कंपनी का एनुअल रेवेन्यू 11,247.40 करोड़ रुपए था, जबकि FY23 में 8,264.60 करोड़ और FY22 में 5,704.89 करोड़ रुपए था। स्विगी को Q1FY25 में 611 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ, जो Q1FY24 में 564.08 करोड़ रुपए था।

जानिए स्विगी के बारे में
स्विगी एक प्रमुख ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं को एक ही ऐप पर फूड और किराने सामान ऑर्डर करने की सुविधा प्रदान करता है। यह एक B2C मार्केटप्लेस के रूप में कार्य करता है जो रेस्तरां और मर्चेंट पार्टनर्स को जोड़ता है।