Logo
Germany World Homeopathy Summit: जर्मनी में होम्योपैथी का वैश्विक महाकुंभ संपन्न हुआ। होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती पर हुए 'विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3' में 60 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। 

Germany World Homeopathy Summit: जर्मनी में होम्योपैथी का वैश्विक महाकुंभ संपन्न हुआ। होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की जयंती पर हुए 'विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3' में दुनिया भर से 200 से अधिक होम्योपैथी विशेषज्ञाों और शोधकर्ताओं ने शिरकत की। यूरोपियन लाइब्रेरी ऑफ होम्योपैथी में शैक्षणिक और अनुसंधान पर चर्चाएं हुईं। सम्मेलन में 60 से अधिक होम्योपैथी चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

डॉ. हैनिमैन के निवास और क्लिनिक का किया भ्रमण 
अमेरिका, सर्बिया, नीदरलैंड, ब्राजील, यूके, भारत सहित कई देशों के प्रतिष्ठित चिकित्सक विश्व होम्योपैथी शिखर सम्मेलन 3 में पहुंचे। डॉ. लोरी ग्रॉसमैन (अध्यक्ष, नेशनल सेंटर फॉर होम्योपैथी, यूएसए), प्रो. रोनाल्ड मोरी (UK), डॉ. नितीश दुबे (सीएमडी, हरिओम होमियो, भारत) और प्रो. डॉ. डोर्ली (ब्राजील) सहित कई प्रतिभागियों को डॉ. हैनिमैन के ऐतिहासिक निवास और क्लिनिक का भ्रमण कराया गया। यूरोपियन लाइब्रेरी ऑफ होम्योपैथी में शैक्षणिक और अनुसंधान पर चर्चा हुई।

क्रिकेटर इयोन मॉर्गन भी रहे मौजूद  
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन और कोथेन के संसद सदस्य बास्टियन बर्नहैगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से हुआ। संस्था के सीएमडी डॉ. नितीश दुबे ने यूरोपीय होम्योपैथी संस्थानों का आभार व्यक्त किया। 

होम्योपैथी के विकास में सक्रिय भूमिका 
डॉ. नितीश दुबे ने कहा-सम्मेलन होम्योपैथी के विकास और वैश्विक समुदाय के बीच समन्वय स्थापित करने में सफल रहा। डॉ. नितीश दुबे ने कहा कि हमारी संस्था शिक्षा, अनुसंधान और वैश्विक साझेदारी के माध्यम से होम्योपैथी के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही है। 

CH Govt mp Ad
5379487