GOLD NEWS: सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर, चेन्नई में 10 ग्राम का भाव 63 हजार के पार

GOLD PRICE TODAY
X
GOLD-SILVER PRICE
price of 24-carat gold rose Rs 270 on Tuesday, ten grams selling for Rs 62,710. Silver also witnessed an uptick of Rs 1,300, one kilogram of Silver selling at Rs 78,500.

मुंबई. देश में शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने (Gold) की कीमतों ने स्पीड पकड़ ली है। मांग बढ़ने के साथ सोना लगातार महंगा हो रहा है। मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 270 रुपए तेजी दर्ज की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड के दाम 62,710 रु. तो चेन्नई में 63,050 रुपए तक पहुंच गए। यह देश में अब तक गोल्ड प्राइस का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

दूसरी ओर, चांदी की चमक भी लगातार बढ़ रही है। यह आज 1300 रु. प्रति किलोग्राम के उछाल के साथ दिल्ली और मुंबई में 78,500 रु. के स्तर पर पहुंच गई। वहीं, चेन्नई में चांदी का भाव रिकॉर्ड हाई पर 81,500 रु. प्रति किलोग्राम दर्ज हुआ।

4 बड़े शहरों में गोल्ड रेट (24 कैरेट)
चेन्नई- 63,050 रु.
मुंबई- 62,560 रु.
दिल्ली- 62,710 रु.
कोलकाता- 62,560 रु.

अगर 22 कैरेट गोल्ड के भाव देखें तो यह मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 57,350 रुपए और दिल्ली में 57,500 रु. चेन्नई में 57,800 रुपए तक पहुंच गए।

डॉलर टूटने से सोने को फायदा

दूसरी ओर, अमेरिकी गोल्ड रेट में सोमवार को तेजी देखी गई और यह 2000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गए। मंगलवार को यूएस गोल्ड फ्यूचर 2,015 डॉलर को पार कर गया। सोने की कीमतों को डॉलर की कमजोरी और फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की अटकलों से तेजी मिली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story