Gold price today: ट्रेड वॉर के बीच रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

gold price today
X
सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं।
Gold price today: अमेरिका की ओर से शुरू की गई ट्रेड वॉर के बीच सोना लगातार रिकॉर्ड हाई को टच कर रहा है। गुरुवार को भी सोने की कीमतों उछाल देखा गया है।

Gold price today: ट्रंप टैरिफ के बाद शुरू हुई ट्रेड वॉर के चलते सोना लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। गुरुवार यानी 17 अप्रैल को भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। चांदी में भी उछाल देखने को मिल रहा है। सुबह के कारोबार में 24 कैरेट सोना ₹96,180 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट सोना ₹88,160 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹96,330 है, जबकि चेन्नई में यह ₹96,160 है।

दूसरी ओर, चांदी के दाम भी तेजी से भागे और ₹1,00,100 प्रति किलो पर पहुंच गए। चेन्नई में यह कीमत ₹1,10,000 तक जा पहुंची है। दिलचस्प बात ये है कि सिर्फ एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹98,100 पर पहुंच गई थी, जो एक दिन में ₹1,650 की बढ़त है। 11 अप्रैल के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की उछाल मानी जा रही है। इससे पहले 6,250 रुपये की एकदिनी तेजी दर्ज हुई थी।

सोने में इस साल जबरदस्त उछाल
इस साल अब तक सोने की कीमतों में ₹18,710 की बढ़त आ चुकी है, यानी 23.56% का इज़ाफा—जो निवेशकों को इसकी ओर और भी आकर्षित कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाले सोने का वायदा 2.12% चढ़कर ₹95,435 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें: ATM Facility in train: भारत में पहली बार ट्रेन में लगा ATM, अब सफर में पैसेंजर झटपट निकाल सकेंगे कैश

विशेषज्ञ मानते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध ने निवेशकों को डरा दिया है, जिससे वे सुरक्षित निवेश की ओर झुक रहे हैं—और सोना इसमें सबसे ऊपर है। LKP सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी कहते हैं, “MCX पर सोने ने ₹95,000 का ऐतिहासिक स्तर पार कर लिया है और COMEX में यह $9,000 को पार कर गया है। यह दर्शाता है कि बाजार में सुरक्षित निवेश की मांग बेहद मजबूत है।”

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने बाजार में और चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने बुधवार को चीन से आने वाले अधिकांश उत्पादों पर शुल्क 245% तक बढ़ा दिया, साथ ही उन्होंने अहम खनिजों पर संभावित नए टैरिफ की जांच के आदेश भी दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: ANPR टोल सिस्टम : 1 मई से दूर होगी FASTag की झंझट, हाईटेक तरीके से होगा टोल कलेक्शन; फायदे जानें

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹96,450 और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹97,650 तक पहुंच चुकी है। वहीं चांदी की कीमत बुधवार को ₹1,900 बढ़कर ₹99,400 प्रति किलो हो गई थी।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (1 ग्राम में)

शहर 22 कैरेट रेट 24 कैरेट रेट 18 कैरेट रेट
चेन्नई ₹8,925 ₹9,736 ₹7,303
मुंबई ₹8,925 ₹9,736 ₹7,303
दिल्ली ₹8,935 ₹9,746 ₹7,311
बेंगलुरु ₹8,920 ₹9,731 ₹7,298
हैदराबाद ₹8,920 ₹9,731 ₹7,298
अहमदाबाद ₹8,925 9,736 ₹7,303
इंदौर ₹8,925 ₹9,736 ₹7,303
भोपाल ₹8,925 ₹9,736 ₹7,303
जयपुर ₹8,935 ₹9,746 ₹7,311
लखनऊ ₹8,935 ₹9,746 ₹7,311

(प्रस्तुति: कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story