Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। शनिवार (17 अगस्त) को सोना 1050 से 1150 रुपए तक महंगा हुआ। देश के अधिकांश शहरों में सोने का भाव (Gold Rate) 72770 रु. प्रति 10 ग्राम है। वहीं, आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 66,700 रु. है। बता दें कि गोल्ड 20 मई को नए रिकॉर्ड हाई लेवल 75,160 पर पहुंचा था। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां लेटेस्ट प्राइज जान लीजिए।
चांदी के दाम 2000 रुपए उछले
दिल्ली और मुंबई में शनिवार को सिल्वर के भाव (Silver Rate) में प्रति किलोग्राम 2000 रुपए का भारी उछाल आया है। चांदी के दाम 86,000 रु. प्रति किलो पर पहुंच गए। 13 अगस्त के बाद पिछले 5 दिन में चांदी की कीमतों में 3600 रुपए की तेजी आई है। अभी चेन्नई, हैदराबाद और केरल जैसे कुछ शहरों में एक किलोग्राम सिल्वर का रेट 91,000 रु. पर है। यहां देशभर में चांदी की मौजूदा कीमतें सबसे ज्यादा हैं।
पांच प्रमुख शहरों में आज गोल्ड की कीमतें
- दिल्ली: 22 कैरेट सोना 66,850 रुपए प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 72,920 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- मुंबई: 22 कैरेट सोना 66,700 रुपए प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 72,770 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- कोलकाता: 22 कैरेट सोना 66,700 रुपए प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 72,770 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- चेन्नई: 22 कैरेट सोना 66,700 रुपए प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 72,770 रुपए प्रति 10 ग्राम।
- भोपाल: 22 कैरेट सोना 66,750 रुपए प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोना 72,820 रुपए प्रति 10 ग्राम।
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी का माहौल है। शनिवार को कॉमैक्स पर सोना 6.50 डॉलर टूटकर 2320.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में भी तेजी है और यह 29.25 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड हो रही है।
इस साल सोना 7 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ा
IBJA के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमत में 7,252 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को सोने की कीमत 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो अब 70,604 रुपए हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत 73,395 रुपए से बढ़कर 81,510 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
त्योहारी सीजन में सोने की चमक और बढ़ेगी?
अगस्त से दिसंबर तक 8 बड़े त्योहार और नवंबर-दिसंबर में 16 विवाह मुहूर्त हैं, जिससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। जानकारों के अनुसार, खरीदारी के लिए अहम माने जाने वाले पुष्य नक्षत्र 4 अगस्त, 31 अगस्त, 27 सितंबर और 25 अक्टूबर को हैं। इस साल मई-जून में विवाह के मुहूर्त नहीं थे, जिसके कारण कई शादियां नवंबर-दिसंबर में हो रही हैं। इससे सोने की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का अनुमान है कि दिसंबर तक ज्वेलरी, गोल्ड बार और सिक्कों की मांग बढ़ेगी, जिससे गोल्ड प्राइस में और तेजी देखने को मिलेगी।