Logo
HAL Q4 Results: कैपिटल गुड्स और मैन्यूफ्रैक्चरिंग कंपनियों को भारतीय सरकार द्वारा उच्च पूंजी व्यय को बढ़ावा देने से फायदा मिला है। चौथी तिमाही में भी यह बढ़त देखने को मिली है।

HAL Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की नामी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने गुरुवार को अपने चौथे तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की ओर से कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय से उसके विमानों के लिए डिमांड के चलते शुद्ध लाभ में वृद्धि और रेवेन्यू में बंपर ग्रोथ दर्ज हुई। इसी साल मार्च में खत्म हुए क्वार्टर में एचएएल का मुनाफा सालाना आधार पर 52% बढ़ा और यह 4,309 करोड़ रुपए (516.2 मिलियन डॉलर) तक पहुंच गया।

HAL को पिछले साल से 135% ज्यादा ऑर्डर मिले
बता दें कि कैपिटल गुड्स और मैन्यूफ्रैक्चरिंग कंपनियों को भारतीय सरकार द्वारा उच्च पूंजी व्यय को बढ़ावा देने से फायदा मिला है। चौथी तिमाही में भी यह बढ़त देखने को मिली है। इस बीच, सरकारी स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्यूफ्रैक्चरिंग कंपनियों ने तिमाही के दौरान 17,600 करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल किए, जो पिछले साल से 135% ज्यादा हैं।

रक्षा क्षेत्र में HAL के पास हैं कई बड़े ऑर्डर
ब्रोकरेज ने बताया कि एचएएल की ऑर्डर लिस्ट में भारतीय नौसेना को 25 डॉर्नियर विमानों की आपूर्ति और मिग-29 विमानों के इंजन के आदेश शामिल हैं। HAL कंपनी भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साथ-साथ एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन एयरबस और बोइंग के लिए उपकरण तैयार करती है।

रिजल्ट के बाद HAL के शेयर 5.4% तक उछाले 

  • तिमाही नतीजों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उसका रेवेन्यू 18% से ज्यादा बढ़ाकर 14,769 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार को नतीजों के बाद HAL के शेयरों में 5.4% तक का उछाल देखने को मिला। 
  • बता दें कि रक्षा प्रौद्योगिकी और विमान रखरखाव। HAL के प्रमुख बिजनेस सेक्टर हैं। कंपनी के प्रतिद्वंद्वियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनामिक्स शामिल हैं, दोनों ने अभी तक मार्च तिमाही के परिणाम जारी नहीं किए हैं।
5379487