HAL Share Hike: एचएएल को मिला लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का बड़ा ऑर्डर, शेयर में आई जोरदार उछाल

HAL Share Hike
X
HAL Share Hike: मंगलवार को HAL के शेयर की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
HALShare Hike: रक्षा क्षेत्र के पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्रालय से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स (LCH) का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है।

HALShare Hike: रक्षा क्षेत्र के पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्रालय से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स (LCH) का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। यह नया ऑर्डर HAL के इतिहास में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है, जिसकी कुल कीमत 50,000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

शेयर में उछाल आने की क्या वजह
इस खबर के बाद, मंगलवार 18 जून को HAL के शेयर की कीमत में 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। HAL का शेयर 5,462 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। शेयर मार्केट में यह तेजी का दौर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन और न्यूज ड्रिवन एक्टिविटीज का नतीजा बताया जा रहा है।

रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल जारी
HAL ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल (RFP) जारी किया गया है। इनमें से 90 हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के लिए और शेष 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना को दिए जाएंगे।

क्या होता है RFP?
RFP एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी वस्तु, सेवा या असेट की खरीद में रुचि रखने वाली एजेंसी या कंपनी द्वारा संभावित आपूर्तिकर्ताओं से व्यावसायिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए जारी किया जाता है। यह प्रक्रिया बोली के माध्यम से की जाती है।

कितने का है यह ऑर्डर बुक
यह ऑर्डर बुक लगभग 50,000 करोड़ रुपए की है, जो किसी भारतीय कंपनी को हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए दिया गया सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है। इससे HAL के लिए टेक्निकल कॉमिर्शियल बिड पेश करने की राह आसान होगी। हालांकि इसे अंतिम रूप देने से पहले रक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत की जाएगी।

पहले भी मिले थे बड़े ऑर्डर
इस वर्ष की शुरुआत में, अप्रैल में, मंत्रालय ने 97 LCA मार्क 1A लड़ाकू विमान खरीदने के लिए HAL को टेंडर जारी किया था, जिसकी अनुमानित लागत 65,000 करोड़ रुपए से अधिक थी। HAL का मार्केट कैपिटइजेशन 3,47,736.25 करोड़ रुपए रहा। इस लिहाज से देखें तो यह बाजार मूल्य के लिहाज से सबसे बड़ी रक्षा कंपनी है। इस साल अब तक HAL के शेयर में 84% की बढ़ोतरी हुई है।

क्या कहते हैं विश्लेषक?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेंडलाइन डेटा ने कहा है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए 13 विश्लेषकों की आम सहमति से इसे खरीदने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, Q4 परिणामों के बाद जेफरीज जैसी ग्लोबल ब्रोकरेज ने HAL पर खरीद की सिफारिश की है, जबकि अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5,725 रुपए कर दिया है।

HAL का रेवेन्यू इस FY में बढ़ा
वित्त वर्ष 2024 में, HAL ने परिचालन से अब तक का सबसे अधिक 29,810 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया है। यह पिछले फाइनेंनशियल ईयर में हुए 9% के रेवेन्यू की तुलना में लगभग 11% की दोहरे अंकों की वृद्धि है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story