Aadhaar Download: आधार कार्ड खो गया और नंबर भी नहीं याद? टेंशन न लें! मिनटों में इस तरीके से कर सकते हैं कार्ड डाउनलोड

Aadhaar Card Download: आज के समय में आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए सबसे जरूरी पहचान पत्र बन चुका है। बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो जाए और आपको उसका नंबर भी याद न हो, तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स में अपना आधार फिर से हासिल कर सकते हैं।
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक ऐसी सेवा शुरू की है, जिससे बिना आधार नंबर या नामांकन आईडी (EID) के भी आधार दोबारा प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल होना जरूरी है।
ऑनलाइन रिकवरी के आसान स्टेप्स
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर “My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID” पर क्लिक करें।
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
Captcha को सही-सही भरने के बाद “Send OTP” पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP आएगा। उसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।
वेरिफिकेशन के बाद आपको आपका आधार नंबर (UID) या नामांकन आईडी (EID) SMS या ईमेल के जरिए मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Ujjwala Yojana 2.0 Rules: एक ही परिवार की दो महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर? जानिए क्या कहता है नियम
अब आधार नंबर मिल जाने के बाद:
UIDAI की वेबसाइट पर “Download Aadhaar” पेज पर जाएं।
आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालें।
OTP वेरिफाई करने के बाद e-Aadhaar PDF डाउनलोड करें।
अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या करें?
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या बदल चुका है, तो आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।
वहां आप कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि ले जाएं।
आपकी बायोमेट्रिक पहचान (उंगलियों के निशान और आंख की स्कैनिंग) के बाद अधिकारी आपको नया आधार कार्ड जारी कर देंगे।
इसे भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card Download: घर बैठे 2 मिनट में डाउनलोड होगा आयुष्मान कार्ड, 5 सिंपल स्टेप्स करें फॉलो
UIDAI हेल्पलाइन से भी लें मदद:
अगर ऊपर दिए गए तरीकों से समस्या हल नहीं होती, तो आप UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1947 पर कॉल करके भी सहायता ले सकते हैं।
आधार कार्ड खोने की स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी की मदद से अब इसे दोबारा प्राप्त करना बेहद आसान हो गया है। बस कुछ स्टेप्स फॉलो करें और दोबारा अपने आधार को डाउनलोड करें या सेंटर से नया प्रिंट प्राप्त करें।
(प्रस्तुति: कीर्ति)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS