Logo
EPFO: ईपीएफ खाताधारकों को तमाम जानकारियां जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर आदि अपडेट रखना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी का सामना न करना पड़े।

EPFO: देश में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक निश्चित रकम जमा करता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह फंड भविष्य में जरूरी कामों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। ईपीएफ खाताधारकों को भी इससे जुड़ी तमाम जानकारियां जैसे- नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर आदि अपडेट रखना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ने पर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं PF राशि
पीएफ अकाउंट में जाम रकम पर आपको सालाना अच्छा ब्याज भी मिलता है। इस पर अगर कभी पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो आप अपने पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं। अक्सर लोग अपने नंबर बदल देते हैं, लेकिन पीएफ खाते में उनका पुराना नंबर ही ऐड होता है, जिससे कुछ समय बाद परेशानी हो सकती है। इसलिए, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अपने पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

ईपीएफओ पोर्टल जरूरी स्टेप्स को फॉलो करें? 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, यानी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा। फिर आपको ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाकर अपना UAN और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद, आपको "मैनेज सेक्शन" में जाना होगा और फिर "कॉन्टैक्ट डीटेल्स" पर क्लिक करना होगा। वहां, आपके सामने "चेंज योर मोबाइल नंबर" का ऑप्शन आएगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा। 
  • यहां दो बार मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, फिर "गेट ऑथराइजेशन पी" पर क्लिक करें। इसके बाद, आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद, आपको "सबमिट" पर क्लिक करना होगा। ईपीएफओ पोर्टल पर आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा।
5379487