Hyundai IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों की धीमी शुरुआत, इश्यू प्राइस से करीब 1.5% नीचे हुआ लिस्ट

Hyundai IPO Listing: दक्षिण कोरियाई ऑटो मेकर हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 1,960 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ लिस्ट हुए।;

Update:2024-10-22 11:44 IST
hyundai ev charging stationhyundai ev charging station
  • whatsapp icon

Hyundai IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के शेयरों ने लिस्टिंग के पहले दिन बाजार में धीमी शुरुआत की। स्कॉट एक्सचेंज पर मंगलवार को शेयर 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ लिस्ट हुए। हुंडई शेयर की लिस्टिंग प्राइस 1960 रुपए तय की गई थी, लेकिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 1931 रुपए पर ओपन हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से 1.47% नीचे है।

हालांकि, शेयरों ने बाद में कुछ सुधार दिखाते हुए 1968.80 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ, जो 0.44% की बढ़त थी, लेकिन इसके बाद फिर से 0.74% गिरकर 1,945.40 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। 

हुंडई आईपीओ आखिरी दिन हुआ 2.37 गुना सब्सक्राइब
दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी शेयर 1934 रुपए कीमत पर लिस्ट हुए, जो 1.32% की गिरावट है। पहले दिन के शुरुआती कारोबार में हुंडई मोटर इंडिया का मार्केट कैप (MCap) 1,57,807.67 करोड़ रुपए रहा। 27,870 करोड़ रुपए के हुंडई आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपए प्रति शेयर था, आईपीओ आखिरी दिन 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ। इससे पीछे बड़ी वजह संस्थागत निवेशकों की मजबूत मांग रही थी। 

LIC के बाद हुंडई देश का सबसे बड़ा आईपीओ
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसने LIC के 21,000 करोड़ रुपए के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया। आईपीओ पूरी तरह से हुंडई मोटर कंपनी (HMC) द्वारा प्रमोटर शेयरों की बिक्री (OFS) थी, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया। बता दें कि ह्युंडई मोटर इंडिया ने 1996 में भारत में अपना ऑपरेशन शुरू किया था और वर्तमान में यह अलग-अलग सेगमेंट्स में 13 मॉडल बेचती है।

आज कैसी है शेयर बाजार की चाल? 
शेयर बाजार में मंगलवार (22 अक्टूबर) को सुबह करीब 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 295.97 अंकों की बढ़त के साथ 81,447.24 पर और एनएसई निफ्टी 72.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,853.45 पर कारोबार कर रहा है।

Similar News