Aadhaar Services: आधार कार्ड आज के समय में सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। यह पहचान और पते का प्रमाण होने के साथ-साथ कई सेवाओं के लिए अनिवार्य हो गया है। इसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन) शामिल होते हैं। यही कारण है कि आधार का गलत हाथों में जाना भारी समस्याएं खड़ी कर सकता है।
कैसे पता करें कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है?
अगर आपको यह आशंका है कि कोई आपके आधार का दुरुपयोग कर रहा है, तो आप घर बैठे आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट आपको यह सुविधा देती है। इसके लिए किसी शुल्क की आवश्यकता नहीं होती। जानें, स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस...
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर uidai.gov.in पर विजिट करें।
- यहां Authentication History ऑप्शन चुनिए, Aadhaar Services सेक्शन में जाएं।
- अब आपको Aadhaar Authentication History पर क्लिक करना होगा।
- अपना आधार नंबर और दिख रहा सिक्योरिटी कोड डालें।
- इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक कर OTP सबमिट करें।
- अब Submit पर क्लिक करें। डेटा भरें और रिकॉर्ड देखें।
- Authentication Type, Date Range, और मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज करें। आप पिछले 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं।
- “Verify OTP” पर क्लिक करें और आपके सामने एक लिस्ट होगी, इससे पता चलेगा कि आपके आधार का कब, कहां और कैसे यूज हुआ।
गलत इस्तेमाल होने पर शिकायत कैसे करें?
अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें। help@uidai.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत: uidai.gov.in/file-complaint पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।
मृत व्यक्ति के आधार का क्या करें?
मृत व्यक्ति के आधार को कैंसिल कराने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में परिवार की जिम्मेदारी होती है कि वह आधार कार्ड को सुरक्षित रखें ताकि उसका गलत इस्तेमाल न हो। अगर मृत व्यक्ति किसी सरकारी योजना या सब्सिडी का लाभ ले रहा था, तो संबंधित विभाग को सूचित करें। इसके अलावा UIDAI वेबसाइट या आधार ऐप के जरिए भी आधार नंबर को लॉक किया जा सकत है। इससे आधार नंबर का दुरुपयोग रुक सकता है।