Pakistan Stock Exchange: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की कमर, शेयर मार्केट में मचा हड़कंप

Pakistan Stoke Market: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, उसके मद्देनजर पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट देखने को मिली है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के शेयरों में 1000 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई है। विशेषज्ञों की मानें तो भारत ने अगर लचीला रूख नहीं अपनाया तो पाकिस्तान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
डॉन अखबार में विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के शेयर मार्केट मंदी के साथ खुले हैं। बेंचमार्क केएसई-100 सूचकांक पूर्वान्ह 11:13 बजे पिछले बंद स्तर से 1,086.51 या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 116,139.63 पर आ गया।
चेस सिक्योरिटीज के शोध निदेशक यूसुफ एम फारूक के हवाले से कहा गया है कि पहलगाम हमले से शेयर मार्केट पर जबरदस्त नकारात्मक असर पड़ा है। लेकिन, पॉजीटिव कॉरपोरेट इनकम से आंशिक सुधार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते जल्द नहीं सुधरेंगे। उन्होंने बताया कि मुद्रास्फीती रिकॉर्ड निम्न स्तर पर है। यह चिंताजनक पहलु है।
IMF ने भी पाकिस्तान को दिया झटका
आरिफ हबीब लिमिटेड की शोध प्रमुख सना तौफिक बताती है कि शेयर मार्केट में गिरावट की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। इसके अलावा आइएमएफ ने भी पाकिस्तान की आर्थिक विकास लक्ष्य को कम कर दिया है। हालांकि आर्थिक मोर्चे पर हमारी मुद्रास्फीती के आंकड़े कम रहने की उम्मीद है। उन्होंने फिच की चिंता को जाहिर करते हुए कहा कि जून तक पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 285 रुपये तक गिर सकता है। अगले वित्त वर्ष के अंत तक इसके गिरकर 295 रुपये होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS