Indian Oil Corporation Cuts Aviation Turbine Fuel Prices: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट (Budget 2024) से पहले तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। फरवरी के पहले दिन तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में कटौती की है। यह लगातार चौथी बार है, जब तेल कंपनियों ने हवाई ईंधनों के दामों में कटौती की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हवाई सफर सस्ते हो सकते हैं। 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1 फरवरी को दिल्ली में एटीएफ या जेट ईंधन की कीमतों में 1,221 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की है।

जानिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए फ्यूल कीमतें

Aviation Turbine Fuel
Aviation Turbine Fuel

लगातार चौथी बार घटे दाम
यह पहली बार नहीं है जब जेट ईंधन या एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई। इस साल जनवरी में जेट ईंधन की कीमतों में 4 फीसदी की कटौती की गई थी। इससे पहले, नवंबर में एटीएफ की कीमत में लगभग 6 प्रतिशत या 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर और दिसंबर में 4.6 प्रतिशत या 5,189.25 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी। जेट ईंधन की कीमत में कमी से एयरलाइंस कंपनियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ईंधन पर एयरलाइन कंपनियां कुल खर्चे का करीब 40 प्रतिशत खर्च करती हैं।