भारतीय बाजार ने रचा इतिहास: पहली बार मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा; जल्द ही जापान को छोड़ देगा पीछे

Indian Market Cap: भारतीय शेयर बाजार में अभी तक 5300 से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं। इंडियन मार्केट ने पहली बार 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार किया था।  ;

Update:2024-04-08 14:29 IST
Indian Market CapIndian Market Cap
  • whatsapp icon

Indian Market Cap: नए वित्त वर्ष (FY 2024-25) की शुरुआत के साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने नई उपलब्धि हासिल की है। मौजूदा कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (8 अप्रैल) को स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 22,700 और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 74,785 के स्तर पर पहुंच चुका है। यह शेयर बाजार का ऑलटाइम हाई लेवल है। इसी के साथ भारतीय स्टॉक मार्केट का MCap पहली बार 400 लाख करोड़ रुपए (4,628,000 मिलियन डॉलर) के पार पहुंच गया। दुनिया के बाजारों में भारत अभी चौथे स्थान पर बना हुआ है। पिछले साल उसने हांगकांग को पीछे छोड़ा था।  

9 माह में MCap 100 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार की यह उपलब्धि अभूतपूर्व है। पिछले 9 महीने में बाजार का मार्केट-कैप 100 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। पिछले साल 5 जुलाई को भारतीय बाजार का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपए पर था। इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश बढ़ने की रफ्तार 2007 के बाद शुरू हुई है। तब इसका मार्केट कैप 50 लाख करोड़ पहुंचा था, उसके बाद 2014 में बाजार ने पहली बार 100 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार किया। इसके बाद अगले 100 लाख करोड़ का MCap हासिल करने में बाजार को 7 साल लग गए। जो फरवरी 2021 में 200 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा था।

भारतीय बाजार की उलब्धि में किसका रोल?
भारत में पिछले एक साल में पीएसयू शेयरों में बंपर बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान निफ्टी पीएसई और निफ्टी सीपीएसई में 100% से ज्यादा तेजी आई, जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में 95 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते 9 महीने की बढ़ोतरी की बात करें तो इसमें आईपीओ, एफपीओ या इक्विटी फंडिंग, न्यू लिस्टिंग आदि के असर रहा है, लेकिन ज्यादातर फायदा शेयर की कीमतों में तेजी के बाद मिला। सरकारी नीतियों के चलते निवेशकों का भरोसा पीएसयू स्टॉक्स पर बढ़ा है। 

अभी दुनिया के बाजारों की तुलना में भारत कहां है?
ग्लोबल मार्केट में महाशक्ति अमेरिका का सिक्का चलता है। वह मार्केट-कैप के मामले में पहले स्थान पर है, जो कि 49,653,000 (मिलियन डॉलर) है। इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन का नंबर आता है, जिसका मार्केट-कैप 10,889,318 (मिलियन डॉलर) है। वहीं, जापान का बाजार दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार है, इसका मार्केट-कैप 5,474,985 (मिलियन डॉलर) है। फिर भारत 4,628,000 (मिलियन डॉलर) मार्केट-कैप के साथ चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर हांगकांग मार्केट (3,966,952 मिलियन डॉलर) है।

Similar News