शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 856.65 अंक लुढ़का, निवेशकों के 4.38 लाख करोड़ रुपए डूबे

Stock Market Crash: सोमवार (24 फरवरी) को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। निफ्टी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ।;

Update:2025-02-24 19:17 IST
स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट।Stock Market Crash, February 21
  • whatsapp icon

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार (24 फरवरी) को भी जारी रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 856.65 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,454.41 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने 74,907.04 के इंट्रा-डे हाई को छुआ था, लेकिन बंद होने से पहले 74,387.44 का निचला स्तर भी देखा।

निफ्टी इंडेक्स 242.55 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,553.35 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान इंडेक्स 22,668.05 और 22,518.80 के बीच कारोबार करता रहा।

आईटी शेयरों में जबरदस्त गिरावट
एनएसई पर सबसे बड़ी गिरावट आईटी शेयरों में देखी गई। जिसमें विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस और भारती एयरटेल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल रहे। इनका नुकसान 3.7 प्रतिशत तक पहुंच गया।

स्मॉलकैप में 1.02 की गिरावट
निफ्टी बैंक 329.25 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,651.95 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 473.10 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 50,013.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 159.60 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 15,477.30 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,207 शेयर हरे और 2,811 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निवेशकों को 4.38 लाख करोड़ रुपए का चूना लगा
सोमवार को BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 397.81 लाख करोड़ रुपए हो गया। जो पिछले कारोबारी दिन यानी 21 फरवरी को 402.20 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.38 लाख करोड़ रुपए घट गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को सिर्फ आज करीब 4.38 लाख करोड़ रुपए का चूना लगा।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, जोमैटो, टीसीएस, इंफोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा (NSE:TEML), टाटा स्टील (NSE:TISC), एनटीपीसी, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक (NSE:INBK) टॉप लूजर्स थे। वहीं, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा (NSE:KTKM) बैंक, मारुति सुजुकी (NSE:MRTI), नेस्ले (NSE:NEST) इंडिया, आईटीसी (NSE:ITC), एक्सिस बैंक (NSE:AXBK) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (NSE:HLL) लिमिटेड टॉप गेनर्स थे।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों द्वारा हाल ही में लाभ अर्जित करने के कारण ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी का बना रहेगा।

Similar News