Indo Farm Equipment IPO allotment: इंडो फार्म के आईपीओ पर टूटे निवेशक, 229.68 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें GMP

Indo Farm Equipment IPO allotment status: इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। निवेशकों को लिस्टिंग के समय 45-47% का मुनाफा मिल सकता है।;

Update:2025-01-03 16:40 IST
Indo Farm Equipment IPO allotment statusIndo Farm Equipment IPO allotment status: How to Check
  • whatsapp icon

Indo Farm Equipment IPO allotment status: इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस 3 जनवरी 2025 को फाइनल होने की उम्मीद है। निवेशकों को उनके फंड की डेबिट या आईपीओ मैंडेट की कैंसिलेशन की सूचना वीकेंड या 6 जनवरी 2025 तक मिलने की संभावना है। इस साल के पहले मुख्य बोर्ड आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

Indo Farm Equipment IPO के बारे में
यह आईपीओ 31 दिसंबर 2024 को ओपन हुआ था और इसके लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 थी। इसके तहत शेयर ₹204-₹215 के प्राइस बैंड में उपलब्ध थे, और एक लॉट में 69 शेयर शामिल थे। कंपनी ने इस आईपीओ से कुल ₹260.15 करोड़ जुटाएगी, जिसके लिए ₹184.90 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹35 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है।

आईपीओ को मिला रिकॉर्डतोड़ सब्सक्रिप्शन

  • कुल सब्सक्रिप्शन: 229.68 गुना
  • QIB कोटा: 242.40 गुना
  • NII कोटा: 503.83 गुना
  • रिटेल निवेशकों का हिस्सा: 104.92 गुना

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
इंडो फार्म के शेयर अनऑफिशियल मार्केट में ₹95-₹100 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग के समय 45-47% का मुनाफा मिल सकता है।

क्या करती है कंपनी?
1994 में स्थापित चंडीगढ़ स्थित इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, क्रेन्स और हार्वेस्टिंग उपकरण का निर्माण करती है। इसके प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, और म्यांमार जैसे देशों में निर्यात किए जाते हैं।

अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
इंडो फार्म इक्विपमेंट के इश्यू के लिए बोली लगाने वाले निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। नीचे हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

  1. 1) https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  2. 2) इश्यू टाइप के अंतर्गत, इक्विटी पर क्लिक करें।
  3. 3) ड्रॉपबॉक्स में इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड सेलेक्ट करें।
  4. 4) अपना आवेदन नंबर और PAN आईडी जोड़े।
  5. 5) फिर सर्च बटन पर क्लिक करें और स्टेटस चेक करें।

निवेशक इश्यू के रजिस्ट्रार मास सर्विसेज लिमिटेड (https://www.masserv.com) के ऑनलाइन पोर्टल पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें
लिस्टिंग डेट: 7 जनवरी 2025 (मंगलवार)
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म: NSE और BSE
मार्केट कैपिटल: ₹1,033.11 करोड़

Similar News