एयरपोर्ट पर यात्रियों को खाने-पीने की जीचों की कीमतों पर राहत मिलने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) सभी हवाई अड्डों पर “किफायती जोन” अनिवार्य करने की योजना बना रही है। इस जोन में यात्रियों को सस्ते दामों पर खाने-पीने का सामान मिलेगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, इन आउटलेट्स पर खाने-पीने का सामान 60-70 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। वर्तमान में जहां एक कप चाय का दाम 125 से 200 रुपये के बीच है, वहीं किफायती जोन में यह 50-60 रुपये में मिलेगी। 

किफायती सर्विस में होगा अंतर
किफायती जोन की सर्विस में अंतर देखने के लिए मिलेगा। यहां सुविधाओं और सर्विस दोनों में अंतर होगा। इस जोन में बैठने की बजाय स्टैंडिंग टेबल लगाई जाएंगी और सर्विंग की मात्रा भी सीमित होगी। जैसे, यहां फुल मील के बजाय कॉम्पैक्ट मील उपलब्ध होगा और पैकेजिंग की क्वालिटी भी सामान्य रहेगी। 

नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिए निर्देश
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, लंबे समय से यात्री और जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर खाने-पीने के महंगे सामान मिलने की शिकायत कर रहे थे। एयरपोर्ट पर चाय-पानी या कुछ हल्का-फुल्का खाना आम जरूरत होती है, लेकिन एयरपोर्ट पर कीमतें बहुत अधिक होने के कारण कई यात्री भूखे रहना ही बेहतर समझते हैं।

किफायती जोन में सिर्फ खाने-पीने का सामान मिलेगा
AAI अधिकारियों के अनुसार, किफायती जोन में सिर्फ खाने-पीने के आउटलेट होंगे। वहां कपड़े, खिलौने, मोबाइल स्टोर या अन्य खरीदारी के आउटलेट नहीं होंगे। इसका उद्देश्य केवल यात्रियों को उचित कीमत पर खाने-पीने का सामान प्रदान करना है।

200 यात्रियों की क्षमता का होगा जोन
सूत्रों की मानें, तो किफायती जोन का आकार एयरपोर्ट की क्षमता और यात्रियों की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा। छोटे और मझोले एयरपोर्ट पर ऐसी जगह बनाई जाएगी जहां 6-8 दुकानों के साथ प्रतिघंटा 160-200 यात्रियों को सेवा दी जा सके।

कब से शुरू होगी सुविधा 
सुविधा को दिसंबर तक तीन एयरपोर्ट पर शुरू करने की योजना है। एएआई का लक्ष्य है कि अगले छह महीनों में सभी एयरपोर्ट पर किफायती जोन विकसित कर दिए जाएं। खासकर सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी होती है, जिससे यात्रियों को अधिक समय इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में किफायती जोन से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Salary Overdraft: मुश्किल वक्त में नौकरीपेशा के लिए सहारा है सैलरी ओवरड्राफ्ट, जानें इसके फायदे