January 2025 Bank Holiday: नए साल के पहले महीने यानी की जनवरी 2025 में बैंकों में 15 दिन की छुट्टियां रहने वाली हैं। मौजूदा समय में बैंकिंग से जुड़ी कई सर्विसेज ऑनलाइन हो चुकी हैं। हालांकि, इसके बावजूद अभी भी कई ऐसे काम होते हैं, जो बैंक जाने के बाद ही किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि इस महीने कब-कब बैंक बंद रहेंगे। तो चलिए, जानते हैं जनवरी 2025 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

न्यू ईयर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
बैंक अफसरों के मुताबिक जनवरी 2025 में बैंक ग्राहकों के लिए कुल मिलाकर 15 दिन की छुट्टी रहेगी। हालांकि, इन छुट्टियों में राज्यों के हिसाब से बदलाव हो सकता है। 1 जनवरी को नया साल मनाया जाएगा, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए कई राज्यों में 1 जनवरी को सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे। इसके ठीक एक दिन बाद 2 जनवरी को नया साल और मन्नम जयंती के कारण बैंकों में छुट्टियां रहेंगे। जनवरी में रविवार और त्योहारों की वजह से बैंकों का कामकाजी समय प्रभावित होगा।

जनवरी के पहले हफ्ते में चार छुट्टियां
जनवरी के पहले हफ्ते में 1, 2, 5 और 6 जनवरी को बैंकों की छुट्टी रहेगी। 1 जनवरी को नया साल है, इसलिए कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 2 जनवरी को नया साल और मन्नम जयंती के कारण छुट्टी रहेगी। 5 जनवरी को रविवार है और 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की वजह से हरियाणा और पंजाब में बैंकों में अवकाश रहेगा। हालांकि, दूसरे राज्यों में भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बैंकों में छु‍ट्टियां घोषित की जा सकती है। ऐसे में बैंक कस्टमर्स अपने बैंक से संपर्क करने के बाद ही इन चार तारीखों को बैंक का रुख करें। 

दूसरे हफ्ते में भी बैंकों की 4 छुट्टियां:
जनवरी के दूसरे हफ्ते में 11, 12, 14 और 15 जनवरी को बैंकों में अवकाश रहेगा। 11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार है। बैंकिंग नियमों के मुताबिक महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के बैंकों में छुट्टियां रहती हैं। इसके ठीक एक दिन बार 12 जनवरी को रविवार और स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण छुट्टी रहेगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति और  पोंगल के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं, 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु के बैंकों में और माघ बिहू त्योहार की वजह से असम के सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। 

यहां देखें जनवरी में बैंक छुट्टियों का पूरा टेबल:

तारीख  दिन   छुट्टी का कारण
1 जनवरी बुधवार  नया साल (New Year)
2 जनवरी गुरुवार  नया साल और मन्नम जयंती
5 जनवरी रविवार  सप्ताह का रविवार (Sunday)
6 जनवरी सोमवार  गुरु गोबिंद सिंह जयंती
11 जनवरी शनिवार  Second Saturday
12 जनवरी रविवार  स्वामी विवेकानंद जयंती
14 जनवरी मंगलवार  मकर संक्रांति और पोंगल
15 जनवरी बुधवार तिरुवल्लुवर दिवस और माघ बिहू
16 जनवरी   गुरुवार कनुमा पंडुगु (Kanuma Pandugu)
19 जनवरी रविवार   रविवार (Sunday)
22 जनवरी  बुधवार   इमोइन (Imoin)
23 जनवरी   गुरुवार  नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी शनिवार Fourth Saturday
26 जनवरी  रविवार  गणतंत्र दिवस (Republic Day)
30 जनवरी गुरुवार   सोनम लोसर (Sonam Lhosar)

तीसरे हफ्ते में भी रहेंगी चार छुट्टियां:
जनवरी के तीसरे हफ्ते में 16, 19, 22 और 23 जनवरी को बैंकों में छुट्टी रहेगी। 16 जनवरी को कनुमा पंडुगु के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 19 जनवरी को रविवार होने के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 22 जनवरी को इमोइन के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

महीने के आखिरी हफ्ते में तीन छुट्टियां
जनवरी के आखिरी हफ्ते में 25, 26 और 30 जनवरी को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 25 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश है, इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं, 30 जनवरी को सोनम लोसर के कारण सिक्किम में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

ऑनलाइन सेवाओं का बढ़ता क्रेज
आजकल हम ज्यादातर बैंकिंग सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं। मोबाइल ऐप्स, इंटरनेट बैंकिंग और दूसरे डिजिटल प्लेटफार्म्स ने बैंकिंग को आसान और सुविधाजनक बना दिया है। इसके बावजूद, चेक क्लीयरेंस, लोन डिसबर्सल और पासबुक अपडेट के लिए बैंकों में जाना जरूरी होता है। ऐसे में हम आपको यही सलाह देंगे कि बैंक जाने से पहले छुट्टियों के बारे में जरूर जान लें, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।