Logo
Jeet-Diva Wedding: बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी शुक्रवार (7 फरवरी) को अहमदाबाद में एक साधारण पारंपरिक समारोह में दिवा शाह के साथ शादी के बंधन में बांध गए।

Jeet-Diva Wedding: बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी शुक्रवार (7 फरवरी) को अहमदाबाद में एक साधारण पारंपरिक समारोह में दिवा शाह के साथ शादी के बंधन में बांध गए। शादी की रश्में दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में पारंपरिक जैन और गुजराती संस्कृति के अनुसार निभाई गईं। गौतम अडानी ने अपने X हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर की।

गौतम अडानी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।

 

undefined

2023 में हुई थी सगाई
बता दें, जीत अदानी और दिवा जैमिन शाह की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी। आज दोनों ने अहमदाबाद में शादी रचाई। यह शादी बिल्कुल सादे तरीके से हुई है। जिसमें केवल अडानी परिवार के करीबी दोस्त और रिस्तेदार शामिल हुए हैं।

CH Govt mp Ad
5379487