Jio Hotstar Offer: IPL 2025 फ्री में देखना चाहते हैं? मिल गया आसान रास्ता, एक काम कर लीजिए तो मौजां ही मौजां

Jio Hotstar offer
X
Jio Hotstar offer
Jio Hotstar offer: रिलायंस जियो ने अपने 'जियो अनलिमिटेड ऑफर' की अवधि में फिर से इजाफा कर दिया है। यह ऑफर सबसे पहले मार्च 2025 के बीच में लॉन्च किया गया था और इसे 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल किया गया और अब इसे 30 अप्रैल कर दिया है।

Jio Hotstar offer: इस समय देश में IPL 2025 की धूम है और मोबाइल पर मैच देखने वाले क्रिकेट फैंस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में Jio ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। Jio यूज़र्स को ₹299 या उससे ऊपर के प्लान पर 90 दिन तक फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिससे वो बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के IPL का मजा ले सकते हैं।

यह ऑफर पहले 31 मार्च 2025 तक था, लेकिन लोगों की भारी मांग को देखते हुए इसे अब 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। ये फायदा नए और मौजूदा दोनों तरह के यूज़र्स को मिलेगा।

किन प्लान्स पर मिल रहा है JioHotstar का ये ऑफर?

  • 299 या इससे ऊपर के सभी प्लान्स पर
  • खास प्लान्स जैसे 349, 899 और 999 रुपये पर भी यह सुविधा मिल रही है

प्लान्स की पूरी डिटेल्स:

349 रुपये: 28 दिनों की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS

899 और 999 रुपये: 84 दिनों की वैलिडिटी, हाई-स्पीड डेटा और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

इस तगड़े ऑफर के जरिए Jio अपने ग्राहकों को IPL से जोड़ने में सफल रहा है। यही वजह है कि जनवरी 2025 में TRAI के आंकड़ों के अनुसार, Jio को 6 लाख से ज्यादा नए ग्राहक मिले। अब Jio का मार्केट शेयर 40.46% हो गया है और यूजर बेस 46.58 करोड़ तक पहुंच चुका है।

कौन कितने पीछे?

Airtel: 33.61% मार्केट शेयर, 38.69 करोड़ यूजर्स

Vi (Vodafone Idea): 17.89% मार्केट शेयर, 20.59 करोड़ यूजर्स

BSNL: 7.95% मार्केट शेयर, 9.15 करोड़ यूजर्स

Jio के इस फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर ने एक बार फिर उसे बाकी टेलीकॉम कंपनियों से आगे कर दिया है। IPL के इस सीज़न में Jio ने स्मार्ट डेटा और इंटरटेनमेंट का कंबो देकर बाज़ी मार ली है।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story