Jio Tariff Hike: भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने गुरुवार को अपने मौजूदा टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की। साथ ही जियो ने अनलिमिटेड बेनिफिट प्लान्स की नई सीरीज भी लॉन्च की है। यह नए प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। इनमें यूजर्स को देशभर में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि 5G रोलआउट के साथ जियो ने खुलासा किया है कि भारत में करीब 85% ऑपरेशन 5G स्मार्टफोन Jio के स्टैंड-अलोन ट्रू 5G नेटवर्क से चल रहे हैं। जानिए जियो के नए टैरिफ की डिटेल...
नए बदलावों के साथ पॉपूलर प्लान:
28 दिनों की वैधता के साथ 2GB के लिए ₹189
28 दिनों की वैधता के साथ 1जीबी/दिन के लिए ₹249
28 दिनों की वैधता के साथ 1.5GB/दिन के लिए ₹299
28 दिनों की वैधता के साथ 2जीबी/दिन के लिए ₹349
28 दिनों की वैधता के साथ 2.5 जीबी/दिन के लिए ₹399
28 दिनों की वैधता के साथ 3जीबी/दिन के लिए ₹449
एक्सटेंडेड वैलिडिटी के लिए प्लान:
56 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी/दिन के लिए ₹579
56 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी/दिन के लिए ₹629
84 दिनों की वैधता के साथ 6 जीबी के लिए ₹479
84 दिनों की वैधता के साथ 1.5 जीबी/दिन के लिए ₹799
84 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी/दिन के लिए ₹859
84 दिनों की वैधता के साथ 3जीबी/दिन के लिए ₹1199
336 दिनों की वैधता के साथ 24GB के लिए ₹1899
365 दिनों की वैधता के साथ 2.5GB/दिन के लिए ₹3599
दो एप्लिकेशन पेश किए, मंथली रेंटल 298 रुपए
नए प्लान के अलावा Jio प्लेटफ़ॉर्म लिमिटेड यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए दो एप्लिकेशन पेश कर रहा है।
- JioSafe: कॉलिंग, मैसेजिंग और फ़ाइल ट्रांसफर के लिए एक क्वांटम-सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप, जिसकी कीमत 199 रुपए प्रति माह है।
- JioTranslate: वॉयस कॉल, वॉयस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद करने के लिए एक AI-बेस्ड मल्टीलैंग्वेज कम्युनिकेशन ऐप, जिसकी कीमत 99 रुपए प्रति माह है।
Jio यूजर्स को सालभर के लिए दोनों एप्लिकेशन तक मुफ्त पहुंच मिलेगी, लेकिन इसके लिए अब हर महीने 298 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़: आकाश
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयमैन आकाश अंबानी ने कहा- नए प्लान की शुरुआत 5जी और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए से इंडस्ट्री इनोवेशन को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों का हिस्सा हैं। हाई क्वालिटी, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और Jio को इसमें अहम भूमिका निभाने पर गर्व है। देश और ग्राहकों के लिए हम हमेशा प्रतिबद्ध हैं। कंपनी भारत के डिजिटल फ्यूचर में निवेश जारी रखेगी।