Kay Cee Energy & Infra IPO listing: नए साल में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक नए आईपीओ ने ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग के साथ सबको चौंका दिया। स्मॉल कैप कंपनी के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड (Kay Cee Energy & Infra Limited) के शेयर ने आज यानी शुक्रवार (5 जनवरी) को शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर के सी एनर्जी के शेयर 252 रुपए पर लिस्ट हुए, जो 54 रुपए के इश्यू प्राइस से 366.67 फीसदी अधिक है। ऐसे में इस आईपीओ में निवेश करने वालों को बंपर लिस्टिंग गेन मिला है।
आज घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। शुरुआती उछाल के बाद हालांकि दोपहर में थोड़ी मंदी आई थी, लेकिन आखिरी 1 घंटे में बाजार ने शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स 178 अकों की तेजी रही। इसी प्रकार निफ्टी 46.75 अंक की तेजी के साथ 21,705.35 पर क्लोज हुआ।
आईपीओ कब खुला था?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड का आईपीओ 28 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 2 जनवरी को बंद हुआ। इसके बाद 3 जनवरी को आईपीओ का अलॉटमेंट किया गया। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और यह 1052 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 1,311.10 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 127.71 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स में 1,668.97 गुना सब्सक्रिप्शन शामिल है।
प्राइस बैंड और लॉट साइज?
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा ने आईपीओ लॉन्चिंग के दौरान इसकी प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये के बीच रखा था। आईपीओ का लॉट साइज 2,000 शेयरों का रखा गया। यानी कम से कम एक लॉट खरीदने पर भी आपको 2,000 शेयर मिलेंगे।
21.5 लाख शेयरों की बिक्री का था टारगेट
के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड आईपीओ की कीमत 15.93 करोड़ रुपए है, जो पूरी तरह से 2,950,000 इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू है। आरएचपी के अनुसार, बिक्री के लिए कोई ओएफएस कम्पोनेंट शामिल नहीं था। कंपनी ने IPO के माध्यम से 21.5 लाख शेयरों की बिक्री का टारगेट रखा था। इसे रिकॉर्ड 2,06,28,08,000 करोड़ शेयरों के लिए बिड मिली।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गई है, निवेश सलाह नहीं। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।)