Share Market: स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में होगी Cred की एंट्री? Zerodha और Groww को मिलेगी चुनौती

Share Market: फिनटेक प्लेटफॉर्म Cred अब स्टॉक ब्रोकिंग के कारोबार में कदम रखने की तैयारी में है। यह कदम Zerodha, Groww, और Angel One जैसे दिग्गज ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। फिलहाल Cred पेमेंट्स, लेंडिंग, इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सर्विसेस दे रहा है।
क्या है Cred का प्लान?
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेड (Cred) ने अपनी सहायक कंपनी Spenny के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह कदम Cred की स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स द्वारा हाल के वर्षों में देखी गई रेवेन्यू ग्रोथ से प्रेरित है।
- कुणाल शाह ने कहा है कि क्रेड सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता है जो ग्राहकों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाएं। कंपनी कभी भी सट्टा बेस्ड प्रोडक्ट या हाई-इंटरेस्ट वाले लोन की पेशकश नहीं करेगी।
मौजूदा वक्त में ये हैं Cred की सेवाएं
Cred, जो कुणाल शाह द्वारा शुरू की गई है। अभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, लोन और इंश्योरेंस, वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सर्विसेस दे रही है। हाल ही में क्रेड ने कुवेरा (Kuvera) का अधिग्रहण किया, जो म्यूचुअल फंड और वेल्थ मैनेजमेंट में काम करती है।
राजस्व और ग्राहकों का डाटा
वित्त वर्ष 2023-24 में Cred का रेवेन्यू 66% बढ़कर 2,473 करोड़ रुपए हो गया। परिचालन घाटा- पिछले साल के ₹1,024 करोड़ से घटकर ₹609 करोड़ हो गया। Cred के पास 1.3 करोड़ ग्राहक और हर महीने 1.1 करोड़ ट्रांजैक्शन हैं।
अन्य ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स का प्रदर्शन
Zerodha: ₹8,320 करोड़ का रेवेन्यू और ₹4,700 करोड़ का मुनाफा। Groww: 308% की प्रॉफिट ग्रोथ। Cred का स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में प्रवेश अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगा। क्रेड की एंट्री से पहले से मौजूद दिग्गज ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म्स के वर्चस्व को चुनौती मिल सकती है। क्रेड का मजबूत कस्टमर बेस और फाइनेंशियल सर्विसेस का अनुभव इसे सेक्टर में मजबूत खिलाड़ी बना सकता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS