Life Insurance Corporation Share: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में पिछले महीने 11% और पिछले छह महीनों में 43% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसकी बदौलत LIC का स्टॉक अपने 52 वीक के सबसे निचले स्तर 530 रुपए से भी 67% तक ऊपर पहुंच चुका है। मंगलवार को LIC का शेयर तेजी से साथ खुला और 37 रुपए की बढ़त के साथ 892 रुपए पर बंद हुआ। इंट्राडे में इसने 900 रुपए का ऑलटाइम हाई भी बनाया। साथ ही, एलआईसी का मार्केट कैप 5,65,865.92 करोड़ रु. पर पहुंच गया।  

लिस्टिंग प्राइस के पार पहुंचा LIC 
LIC के शेयरों ने मंगलवार को पहली बार अपनी लिस्टिंग प्राइस 867.2 रुपए का स्तर पार किया है। आज के कारोबार में यह 900 रुपए के हाई लेवल तक पहुंच गया। बीमा कंपनी के स्टॉक ने उस कीमत को भी पार कर लिया है जिस पर पॉलिसीधारकों को शेयर अलॉट हुए थे।

मई 2022 में लिस्ट हुआ हुआ था शेयर
LIC के शेयर 17 मई 2022 को BSE पर 949 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 8.62% की छूट के साथ 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे। एलआईसी आईपीओ ने निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी और कंपनी के आईपीओ को इश्यू साइज से तीन गुना ज्यादा सब्सक्रिब्शन मिला था। 

LIC की 2023 में प्रीमियम आय में वृद्धि
जीवन बीमा निगम के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 में LIC की प्रीमियम आय 43.76% बढ़कर 38,583.13 करोड़ रुपए हो गई, जो कि सालभर पहले 26,838.29 करोड़ रुपए थी। LIC का प्रीमियम 93.80% बढ़कर 22,981.28 करोड़ रुपए हो गया, जबकि यह पहले 11,858.5 करोड़ रुपए था। LIC के समूह कारोबार खंड में कई गुना की वृद्धि हुई है, जबकि प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 4.15% बढ़कर 15,601.85 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि यह पहले 14,979.79 करोड़ रुपए था।