LIC का शेयर 52 वीक के हाई पर, सरकार के एक फैसले से बना रॉकेट; सालभर में निवेशकों को कर दिया मालामाल

LIC Share
X
LIC Share
lic share price jumps 8 pc today reaches 52 week high Stock Market updates

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी सरकार बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज यानी शुक्रवार (22 दिसंबर) को बंपर उछाल देखने को मिला। यह शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 52 वीक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एलआईसी को 10 साल के भीतर 25 प्रतिशत एमपीएस (मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग) प्राप्त करने की छूट देने का फैसला लिया है।

LIC ने सालभर में दिया करीब 17% रिटर्न
जिससे बाद शुक्रवार को एलआईसी के स्टॉक इंट्राडे में Nifty पर 7.40 फीसदी की बढ़त के साथ 821 रुपए के 52 वीक के हाई पर पहुंच गए। आज के कारोबार में शेयर 792.80 रु. पर बंद हुआ। जो सुबह 807 रुपए पर खुला था। एलआईसी ने पिछले साल में निवेशकों को 16.71% रिटर्न दिया है।

क्यों LIC का शेयर बना रॉकेट?
एलआईसी के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसके बाद मई 2022 में कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। तब केंद्र सरकार ने आईपीओ के जरिए एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। इस दौरान कंपनी ने 22.13 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे थे। बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की हिस्सेदारी 96.5 फीसदी है। गुरुवार को एलआईसी की ओर से बताया गया कि शेयरों की लिस्टिंग की तारीख से 10 साल के अंदर यानी मई 2032 तक 25 फीसदी MPS हासिल करने के लिए एकमुश्त छूट देने का निर्णय लिया गया है।

आज ऐसा रही शेयर बाजार की चाल?
गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। स्टॉक मार्केट का प्रमुख इंडेक्स Nifty करीब 76 अंकों की बढ़त के साथ 21331 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई Sensex करीब 242 अंकों के तेजी के साथ 71,100 से ऊपर पहुंच गया। विप्रो, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story