LPG subsidy latest news: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए सरकार ने बड़ी खबर दी है। जहां एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत पर दूसरे नियम बदल जाएंगे इस योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपए की सब्सिडी जारी रहेगी। पहले रसोई गैस पर सब्सिडी 31 मार्च तक ही दिया जाना था। हालांकि, सरकार ने हाल ही में इसकी अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी है।
साल में होगी 3600 रुपए की होगी बचत
PMUY योजना के लाभार्थियों को साल भर में 12 सिलेंडर भरवाने पर प्रति सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यह राहत सिर्फ घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को मिलेगी। साल भर में 14.2 किलोग्राम वाले 12 सिलेंडर रिफिल करवाने पर ही फायदा मिलेगा। इससे साल भर में करीब 3600 रुपए का फायदा होगा। प्रति सिलेंडर सब्सिडी रकम के हिसाब से यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 में इस योजना पर सरकार का कुल 12,000 करोड़ रुपए खर्च होगा।
2016 में की गई थी शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत मई 2016 में की गई थी। बीते साल 1 मार्च तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.27 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई थी। उज्ज्वला योजना के तहत साल 2019-20 तक प्रत्येक लाभार्थी औसतन 3.01 सिलेंडर रिफील करवा रहा था, वहीं 2023-24 में इसका रेशिया बढ़ा और यह औसतन 3.87 रिफिल तक पहुंच गया। बता दें कि देश अपनी जरूरत का करीब 60 प्रतिशत रसोई गैस दूसरे देशों से आयात करता है।
दिल्ली में सस्ता हुआ सिलेंडर
इस साल महिला दिवस पर केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती का ऐलान किया था। इस छूट के साथ दिल्ली में मौजूदा समय में एक सिलेंडर काे रिफील करवाने के लिए 803 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं, राजस्थान की भजनलाल शर्मा ने भी अपने चुनावी वादे को निभाते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। राजस्थान में मौजूदा समय में एक सिलेंडर 450 रुपए हो गया है।