New Rules: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, आधार अपडेट फ्री सेवा खत्म; जानें दिसंबर में हुए 6 बड़े बदलाव

New Rules December 2024
X
New Rules December 2024
New Rules: 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए तक महंगा हो गया। पिछले महीने भी कीमतें 62 रु. बढ़ाकर 1802 रुपए की गई थीं। दिसंबर 2024 के ये बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं।

New Rules: आज से 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ दिसंबर की पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से लेकर फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन समेत अन्य बदलाव शामिल हैं, जो कि आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डाल सकते हैं। हवाई सफर के भी महंगे होने की संभावना है, क्योंकि एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं 1 दिसंबर से क्या-क्या बदला...

1) कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े
1 दिसंबर से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 16.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में यह ₹1818.50 (पहले ₹1802), कोलकाता में ₹1927 (पहले ₹1911.50), मुंबई में ₹1771 (पहले ₹1754.50) और चेन्नई में ₹1980.50 का मिलेगा। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह दिल्ली में ₹803 और मुंबई में ₹802.50 में मिल रहा है। इस बढ़ोतरी का असर छोटे व्यापारियों, होटलों और रेस्तरां पर पड़ेगा, जो कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।

2) फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन
अगर आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स मुफ्त में अपडेट करना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर 2024 तक का समय है। कार्ड धारक आधार में नाम, पता और जन्मतिथि अपडेट करा सकते हैं। यह फ्री सेवा myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भी उपलब्ध है। डेडलाइन खत्म होने के बाद ऑफलाइन अपडेट (आधार केंद्र पर) के लिए 50 रुपए लगेगा। ऑनलाइन अपडेट (डेडलाइन के बाद) करने पर भी शुल्क लागू हो जाएगा। UIDAI ने यह सुविधा नागरिकों को अपने आधार कार्ड की सही जानकारी सुनिश्चित करने के लिए दी है।

ये भी पढ़ें... 14 दिसंबर से पहले निपटाएं आधार कार्ड अपडेशन, नहीं होगी परेशानी; जानें 7 आसान स्टेप

3) SBI क्रेडिट कार्ड पर नए नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है। इसके मुताबिक, 1 दिसंबर 2024 से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट पर किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। यह नियम खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर लेन-देन करते हैं।

4. मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम लागू
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े नए नियम लागू किए हैं। इसका मकसद संदिग्ध नंबरों से आने वाले मैसेज की पहचान और रोकथाम, फिशिंग और स्पैम कॉल/मैसेज को नियंत्रित करना है। अब टेलीकॉम कंपनियां अब संदिग्ध नंबरों को तुरंत ब्लॉक करेंगी। ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है।

स्पैम कॉल और मैसेज क्या हैं?
स्पैम कॉल या मैसेज वे हैं जो किसी अनजान नंबर से भेजे जाते हैं, जिनमें लॉटरी, लोन या अन्य धोखाधड़ी वाली स्कीमें पेश की जाती हैं।

5. ATF के दाम बढ़े, हवाई यात्रा महंगी
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। नई कीमतें इस प्रकार है।

  • दिल्ली: ₹91,856.84 प्रति किलोलीटर (₹1318.12 की बढ़ोतरी)
  • मुंबई: ₹85,861.02 प्रति किलोलीटर (₹1218.11 की बढ़ोतरी)
  • कोलकाता: ₹94,551.63 प्रति किलोलीटर (₹1158.84 की बढ़ोतरी)
  • चेन्नई: ₹95,231.49 प्रति किलोलीटर (₹1274.39 की बढ़ोतरी)

इसका सीधा असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकटों की कीमतों पर पड़ेगा।

6. मालदीव की यात्रा महंगी हुई
मालदीव्स सरकार ने 1 दिसंबर 2024 से डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी की है। यह बदलाव मालदीव्स घूमने जाने वाले पर्यटकों के बजट को प्रभावित करेगा।

  • इकोनॉमी क्लास: $30 से बढ़कर $50 (₹2532 से ₹4220)
  • बिजनेस क्लास: $60 से बढ़कर $120 (₹5064 से ₹10129)
  • फर्स्ट क्लास: $90 से बढ़कर $240 (₹7597 से ₹20257)
  • प्राइवेट जेट: $120 से बढ़कर $480 (₹10129 से ₹40515)

अन्य अपडेट: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
1 दिसंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल ₹103.44 प्रति लीटर, डीजल ₹89.97 प्रति लीटर मिल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story