Logo
Tata Motors Stock: पिछले साल ब्लूचिप शेयरों में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर साबित हुआ। ऐसे में ब्रोकरेज हाउस ने 2024 के लिए इसमें निवेश की सलाह दी है।

Tata Motors Stock Price: टाटा समूह के ब्लूचिप शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पिछले साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया। निफ्टी 50 में यह इकलौता स्टॉक है, जिसकी कीमत 2023 में दोगुनी हो गई। दिसंबर के अंत में टाटा मोटर्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल कैटेगरी में लीडर बनी हुई है और कंपनी के जेएलआर बिजनेस में लगातार सुधार हो रहा है। देश में एसयूवी की डिमांड कंपनी को और मजबूती प्रदान करेगी। ऐसे में ब्रोकरेज हाउस ने 2024 के लिए इसमें निवेश की सलाह दी है।   

2023 में निवेशकों को मिला 105% रिटर्न  
टाटा मोटर्स का शेयर पिछले एक साल में 386 से 798 रुपए पर पहुंच गया। शेयर में 105 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। यह निफ्टी 50 में शामिल इकलौता शेयर है, जो दोगुनी तेजी के साथ बढ़ा। बता दें कि जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) भी टाटा मोटर्स को पसंद करते थे। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इसके 5 करोड़ 32 लाख 56 हजार शेयर हैं। जो कंपनी में उनकी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

कंपनी ने 2023 में ज्यादा गाड़ियां बेचीं
दिसंबर 2023 के अंत तक देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर की कुल व्‍हीकल सेल्‍स में सालाना आधार पर 5% की बढ़ोतरी आई। टाटा मोटर्स ने दिसंबर में 77,855 यूनिट सेल की थी, जो एक साल पहले 74,356 यूनिट थी। इसके अलावा दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशक की वृद्धि के साथ 43,675 यूनिट हो गई। 

ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय? 
जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर भरोसे के साथ ओवरवेट रेटिंग देते हुए 925 रुपये का टारगेट दिया है। जो मौजूदा भाव से 17 फीसदी अधिक है। वहीं, शेयरखान ने ताजा रिपोर्ट में टाटा मोटर्स में 840 रुपए के टारगेट के साथ बाय करने की सलाह दी। ब्रोकरेज फर्म्स के मुताबिक, त्योहारी सीजन में बंपर सेल ने पीवी सेगमेंट में उसके रिटेल वॉल्यूम को सपोर्ट किया है, जबकि उसे उम्मीद है कि घरेलू सीवी और पीवी कारोबार Q3FY24 की तुलना में Q4FY24 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गई है, निवेश सलाह नहीं। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। ऐसे में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।)

5379487