Bima Sakhi Yojana: मोदी सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) लॉन्च करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार (9 दिसंबर) को पानीपत से इस योजना की शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाके की महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को बीमा एजेंट (बीमा सखी) के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा और उन्हें हर महीने 7,000 रुपए तक की सहायता दी जाएगी।

क्या है बीमा सखी योजना?
बीमा सखी योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को रोजगार और आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इसके तहत महिलाएं LIC की बीमा एजेंट (Bima Sakhi) बनकर घर-घर बीमा सेवाएं देंगी। पहले साल हर महीने 7,000 रुपए सहायता मिलेगी। दूसरे साल यह राशि घटकर 6,000 रुपए हो जाएगी। तीसरे साल 5,000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। महिलाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के तौर पर 2,100 रुपए भी मिलेंगे। साथ ही, बीमा टारगेट पूरा करने पर कमीशन का लाभ भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें... पीएम मोदी आज हरियाणा के पानीपत दौरे पर, बीमा सखी योजना की करेंगे शुरुआत

कितनी महिलाओं को जोड़ा जाएगा?
योजना के शुरुआती चरण में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में जोड़ा जाएगा। आगे चलकर 50,000 और महिलाओं को इस योजना से शामिल किया जाएगा। यह योजना शुरुआत में हरियाणा में लागू होगी और धीरे-धीरे पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। 

क्या हैं योजना के लिए पात्रता शर्तें?
बीमा सखी योजना में शामिल होने के लिए महिला की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। ग्रेजुएट बीमी सखियों को LIC में BDO (ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर) बनने का मौका मिलेगा। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें... दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद बच्चों को भेजा गया वापस

सरकार की अन्य सफल योजनाएं
मोदी सरकार ने पहले भी महिलाओं और अन्य वर्गों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली बहन योजना। बीमा सखी योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन जरिया बनेगी। इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, बल्कि बीमा सेवाओं की पहुंच भी दूर-दराज के इलाकों तक बढ़ेगी।